Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RBI के ऐलान के बाद SBI ने घटाई ब्याज दरें , 0.15% सस्ता हुआ Home  Loan 

अंग्वाल संवाददाता
RBI के ऐलान के बाद SBI ने घटाई ब्याज दरें , 0.15% सस्ता हुआ Home  Loan 

नई दिल्ली । RBI ने बुधवार को देश की जनता को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की । आरबीआई के ऐतिहासिक फैसले के बाद रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती हुई है , जिसके बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है । वहीं रिवर्स रेपो रेट में हुई कटौती के बाद वह घटकर 5.15 फीसदी हो गया है । आरबीआई के इस ऐलान के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंटरेस्ट रेट कट का ऐलान किया है । SBI ने MCLR आधारित सभी अवधि के लोन पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है ।  नई ब्याज दर 10 अगस्त से लागू होगी । 

बता दें कि SBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद एक साल के लिए MCLR आधारित लोन पर ब्याज घटकर 8.25 फीसदी हो गया है ।  पहले यह 8.40 फीसदी था ।  

विदित हो कि गत 1 जुलाई से SBI ने होम लोन को सीधा रेपो रेट से जोड़ दिया है। अब रेपो रेट कम होते ही होम लोन पर  ब्याज दरें घट जाएगी । स्टेट बैंक ने मार्च में घोषणा की थी कि 1 मई से बचत खाता जमा और अल्पावधि कर्ज की दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ा जाएगा । 


RBI का ऐतिहासिक फैसला , रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती , जल्द कम होगी आपकी EMI

इससे पहले जुलाई में SBI ने MCLR में 5 प्वाइंट्स की कटौती की थी ।  इस कटौती के बाद होम लोन, कार लोन और दूसरे तरह के सभी लोन सस्ते हो गए । इस कटौती के बाद एक साल के लिए लोन पर ब्याज दर 8.45 प्रतिशत प्रतिवर्ष से घटकर 8.40 प्रतिशत प्रतिवर्ष हो गई थी । 

असल में RBI ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती का फैसला लिया गया है । इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है । असल में आरबीआई ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया । आरबीआई के इस फैसले से अब बैंकों पर आपके होम और ऑटो लोन पर ब्याज दरें कम करने का दबाव बढ़ेगा । हालांकि यह ऐतिहासिक है जब आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की है । इतना ही नहीं आरबीआई की ओर से रिवर्स रेपो रेट में भी कटौती की गई है । रिवर्स रेपो रेट घटकर अब 5.15 फीसदी हो गया है ।  

Todays Beets: