Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हनुमानजी से आशिर्वाद लेकर राहुल गांधी ने रखा संसदीय क्षेत्र में कदम, लोगों ने कहा- लापता सांसद का स्वागत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हनुमानजी से आशिर्वाद लेकर राहुल गांधी ने रखा संसदीय क्षेत्र में कदम, लोगों ने कहा- लापता सांसद का स्वागत

लखनऊ । कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे राहुल गांधी अपना रायबरेली-अमेठी दौरा शुरू होने से पहले एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंचे। रायबरेली जिले की सीमा में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी ने चुरवा स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इतना ही नहीं इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हाईवे पर एकाएक कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला निगोहां में राम होटल पर अचानक रुके और वहां नाश्ता किया। उन्होंने चाय व पकौड़ी के साथ समोसा भी खाया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर तथा पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह भी थे। हालांकि उनके दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र में लापता सांसद का स्वागत है जैसे पोस्टर लगे हुए थे, जिन्हें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दौरे से पहले फाड़ने की जुगत लगाते देखा गया। हालांकि यूपी विधानसभा चुनावों के बाद और पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद यह राहुल गांधी का पहला यूपी दौरा है, जिसमें उन्हें लोगों के गुस्सा का सामना भी करना पड़ सकता है।  

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट जज विवाद पर अटाॅनी जनरल बोले, विवाद खत्म, सभी जजों ने काम संभाला

राहुल ने रुकवाया निगोहां में काफिला

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के लिए निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ के निगोहां में अचानक अपने वाहनों का काफिला रुकवा दिया। उन्होंने निगोहां में  इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली जिले की सीमा में प्रवेश करते ही चुरवा स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के अलावा प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद, अन्नु  टन्डन समेत बड़ी संख्या में वरिष्ट नेताओं ने स्वागत किया।

एसपीजी ने अमेठी में डाला डेरा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सोमवार को यूपी पहुंचे । हालांकि राहुल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है। पुलिस लाइन में रविवार को ही वहां पर अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की। 


ये भी पढ़ें- ये तिरंगा हवा के झोंकों से नहीं शहीदों की आखिरी सांसों से फहरता है - जनरल बिपिन रावत

नुक्कड़ सभाओं को करेंगे संबोधित

बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी का काफी व्यस्त शेड्यूल है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे वह मुसाफिरखाना जाएंगे। वहां वे एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। 11.30 बजे वह गौरीगंज पहुंचेंगे, वहां भी वह एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और चौक बाजार का भी भ्रमण करेंगे। दोपहर 12:20 बजे वे जायस के लिए रवाना होंगे। यहां वे एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। एक बजे जगदीशपुर में नुक्कड़ सभा करेंगे। इसी क्रम में 3 बजे वे तिलोई तहसील के मोहनगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा विवादों में, पोस्टर में राहुल को ‘राम’ और पीएम मोदी को ‘रावण’ दिखाया

दौरे से पहले पोस्टर वार हुआ शुरू 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने से पहले वहां पर फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। रविवार देर रात अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर में पोस्टर लगाए गए हैं। इन सभी पोस्टर्स में लापता राहुल गांधी के अपने घर में लौटने का स्वागत किया गया है। पोस्टर में लिखा गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा एव विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद राहुल गांधी का क्षेत्र में स्वागत।  

Todays Beets: