Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सपा-बसपा के गठबंधन ने डाला भाजपा की पेशानी पर बल, विस्तारकों को हर हाल में 50 फीसदी मत हासिल करने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सपा-बसपा के गठबंधन ने डाला भाजपा की पेशानी पर बल, विस्तारकों को हर हाल में 50 फीसदी मत हासिल करने के निर्देश

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान ने न चाहते हुए भी भाजपा की पेशानी पर बल ला दिए हैं। अब इस चुनौती से निपटने के लिए पार्टी के अंदर मंथन शुरू हो गया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विस्तारकों, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और सह प्रभारियों के साथ मैराथन बैठक कर पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के साथ आए गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलित वोटों को हर हाल में सहेजने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सपा-बसपा ने लोकसभा के बाद भी गठबंधन को आगे जारी रखने की बात कही है। 

गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ में सपा और बसपा के अध्यक्षों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया था। इस गठबंधन के बनने के बाद भाजपा की ओर से भले ही चिंता करने की कोई बात नहीं कही गई लेकिन अंदर उनके नेता भी थोड़े चिंतित नजर आए। हालांकि पार्टी ने गठबंधन से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। 


ये भी पढ़ें - सीबीआई के पूर्व निदेशक को हटाने पर पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने जताई हैरानी, कहा- उनके खिलाफ भ्...

यहां बता दें कि भाजपा ने सपा-बसपा के गठजोड़ की ओबीसी-दलित गठबंधन के रूप में धारणा न बने, इससे बचने के लिए इसे यादव-जाटव गठबंधन के रूप में प्रचारित करने की भी रणनीति बनाई है। आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी विस्तारकों से हर हाल में 50 फीसदी मत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकने का भी निर्देश दिया है। 

Todays Beets: