Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रूस से रक्षा सौदों पर अमेरिका ने फिर से भारत को दिखाई ‘आंख’, विशेष छूट से होना पड़ सकता है वंचित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रूस से रक्षा सौदों पर अमेरिका ने फिर से भारत को दिखाई ‘आंख’, विशेष छूट से होना पड़ सकता है वंचित

नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच रक्षा सौदों पर अमेरिका ने एक फिर से अपनी आंखें तरेरी हैं। अमेरिका ने कहा है कि अगर भारत रूस से रक्षा हथियार और उपकरणों की खरीद करता है तो उसे अमेरिका की ओर से मिलने वाली छूट से वंचित होना पड़ सकता है। खबरों के अनुसार भारत रूस से जमीन से हवा में लंबी दूरी की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल-रोधी प्रणाली एस-400 सहित अन्य हथियारों की खरीद कर रहा है। अमेरिका ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस से हथियारों की खरीद के बाद अमेरिकी विशेष छूट नहीं मिल सकती है।

गौरतलब है कि रूस और अमेरिका के बीच वर्तमान नियमांे के अनुसार अगर कोई देश से रक्षा उपकरण की खरीद करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस के प्रयास के बाद संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री को रूस के साथ रक्षा सौदा करने वाले देशों को प्रतिबंध में छूट देने का अधिकार दे दिया है। 

ये भी पढ़ें - बिहार शर्मसारः बोधगया के बौद्ध मेडिटेशन सेंटर में बच्चों का यौन शोषण, आरोपी भिक्षु गिरफ्तार


यहां आपको बता दें कि मौजूदा समय में रक्षा के क्षेत्र में भारत अमेरिका का एक बड़ा पार्टनर बनकर उभरा है। पेंटागन में सुरक्षा मामलों के सहायक मंत्री ने कहा कि छूट देने वालों की ओर से ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि भारत के रूस से हथियारों की खरीद पर भी उसे छूट मिलती रहेगी लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। 

यहां बड़ी बात यह है कि सहायक मंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब अगले महीने दोनों देशों के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के बीच 2 प्लस 2 वार्ता होनी तय हुई है। वार्ता के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जिम मैटिस नई दिल्ली जाने वाले हैं। 

Todays Beets: