Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनआरसी विवाद के बीच शाह की ममता को चुनौती, कहा-कोलकाता जाऊंगा दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनआरसी विवाद के बीच शाह की ममता को चुनौती, कहा-कोलकाता जाऊंगा दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं

नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी राज्य असम में एनआरसी द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट के बाद नागरिकता को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर हंगामा मच गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 40 लाख लोगों की नागरिकता अवैध कर दी जाती है तो देश में गृहयुद्ध हो जाएगा। इस बात को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि वे 11 अगस्त को कोलकाता जा रहे हैं। ममता सरकार में दम है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए।

गौरतलब है कि असम में नेशनल रजिस्टर सिटीजंस (एनआरसी) की रिपोर्ट में कहा गया था कि यहां करीब 40 लाख लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। इस रिपोर्ट के बाद से तृणमूल कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बात की बहस पर दो दिनों से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान देते हुए कहा था कि अगर नागरिकों को असम से बेदखल किया जाता है तो देश में गृहयुद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश को तोड़ने में लगी हुई है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - पीडब्लूडी ने सौंपी अखिलेश के बंगले में हुई तोड़फोड़ की रिपोर्ट, 10 लाख रुपये आंकी गई नुकसान की कीमत


यहां बता दें कि ममता बनर्जी के इस बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी पहले भी एक बार देश को तोड़ने की कोशिश कर चुकी हैं और वे गृहयुद्ध की बात कर रहीं हैं। अमित शाह ने जोर देकर कहा कि जो अवैध नागरिक है उसे असम छोड़कर जाना ही पड़ेगा।

अब 11 अगस्त को कोलकाता में अमित शाह की रैली होनी है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि उनकी इस रैली के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन कोलकाता पुलिस की ओर से कहा गया है कि उनकी रैली को पहले से ही अनुमति दी जा चुकी है। भाजपाध्यक्ष ने कहा था कि उनकी रैली को अनुमति मिले या नहीं, वे कोलकाता जाएंगे और अगर ममता सरकार में दम है तो उन्हें गिरफ्तार कर दिखाए।  

 

Todays Beets: