Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई के संकेत, अमित शाह ने NSA डोभाल से की मुलाकात, सरकार के मंत्रियों से 12 बजे बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई के संकेत, अमित शाह ने NSA डोभाल से की मुलाकात, सरकार के मंत्रियों से 12 बजे बैठक

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में मौजूदा घटनाक्रम और भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार को लेकर हो रही किरकिरी के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे सरकार में शामिल सभी भाजपा के मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इन सभी मंत्रियों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है। हालांकि इस सब से पहले भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। ऐसा माना जा रहा है कि घाटी में सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने से पहले भाजपा जम्मू-कश्मीर सरकार मे शामिल भाजपा नेताओं से सलाह मशवरा करना चाहती है। हालांकि इस सब से पहले एनएसए से मुलाकात ने एक बार फिर घाटी ने अलगाववादी नेताओं और आतंकियों पर शिकंजा करने की संभावनाओं को बल दिया है। हालांकि इन खबरों को लेकर जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य के हालात को लेकर ही बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही राज्य में PDP के साथ गठबंधन बना रहेगा।

 

कर्नाटक में मंत्री की मौजूदगी में मौलवी ने दिया विवादित बयान, कहा-बकरीद पर देंगे गाय की कुर्बानी

दोपहर 12 बजे शुरू होगी बैठक

बता दें कि पिछले चुनावों के बाद राज्य में पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर राज्य में स्थिर सरकार देने का वायदा किया था, लेकिन कई मुद्दों पर भाजपा और पीडीपी नेताओँ के स्वर एक जैसे नजर नहीं आए। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर कई बार गठबंधन के साथियों ने भी सवाल उठाए। इस सब के चलते घाटी में राजनीतिक स्तर पर और आतंकियों की साजिशों की बात करें तो स्थिति काफी चिंताजनक है। ऐसे में राज्य के सियासी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भाजपा नेताओं की राय लेने के लिए सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे से बैठक करेंगे। 

1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेट होगा प्रधानमंत्री का विमान, लगेगा मिसाइल से बचने का सिस्टम

बड़ी कार्रवाई की संकेत


असल में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा रमजान के दौरान घाटी में सीजफायर का ऐलान किया गया था। हालांकि इस दौरान घाटी में आतंकियों और कुछ जगहों पर लोगों ने सेना को निशाना बनाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक रमजान के महीने के दौरान सुरक्षा बलों पर करीब 60 से ज्यादा हमले हुए। इन हमलों में कई जवान शहीद हुए , वहीं सेना के जवानों को पत्थरबाजों से हमलों से भी दो चार होना पड़ा। इस सब के बीच केंद्र की मोदी सरकार और पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की काफी किरकिरी हुई। आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार घाटी में किसी बड़ी कार्रवाई के आदेश दे सकती है। ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए सरकार के मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है।

आने वाले समय में रेल यात्रा होगी सुगम, देर होने पर मिलेगा मुफ्त खाना  

राज्यपाल शासन पर होगी बात !

सूत्रों का कहना है कि घाटी में बिगड़े हालात के बीच सरकार को अमरनाथ यात्रा को लेकर भी काफी चिंता है। सरकार को चिंता है कि कहीं आतंकी इस समय यात्रा में व्यवधान पैदा करते हुए कहीं लोगों को निशाना न बनाएं। हालांकि जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होगी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अगर राज्य में हालात नहीं सुधरते तो क्या समर्थन वापस लेते हुए वहां राज्यपाल शासन लागू किया जा सकता है।

 

डोभाल से मुलाकात ने बैठक के मायने बदले

इस सब से इतर मंगलवार दोपहर को होने वाली इस बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिलना, कुछ और संकेत भी देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार लोकसभा चुनावों के करीब आने की स्थिति में अब घाटी में अलगाववादियों और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस सब के लिए ही इन सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाते हुए इनसे हालात का जायजा लिया जाएगा। हालांकि अब से पहले भाजपा राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती की सलाह पर राज्य को लेकर किए जाने वाले निर्णय लेती थी , लेकिन अब भाजपा मंत्रियों को बुलाए जाने से संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में गठबंधन सरकार में भाजपा का दखल बढ़ेगा। 

Todays Beets: