Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में सलाहकारों को हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, आशीष खेतान ने दिल्ली डायलाॅग के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में सलाहकारों को हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, आशीष खेतान ने दिल्ली डायलाॅग के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार के 9 सलाहकारों को हटाए जाने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खास माने जाने वाले आशीष खेतान ने दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी वजह उन्होंने वकालत की प्रैक्टिस करने को बताया है। 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के 9 सलाहकारों को हटा दिया था। बता दें कि गृहमंत्रालय की साफ कहा गया था कि इन सभी सलाहकारों की नियुक्तियां असंवैधानिक थी। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट के लिए इस तरह का कोई पद नहीं है। 

ये भी पढ़ें- मुंबई सीरियल बम धमाकों का दोषी ताहिर मर्चेंट की जेल में मौत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फांसी पर रोक

गौर करने वाली बात है कि सलाहकारों की नियुक्ति से पहले सरकार ने केन्द्र से कोई इजाजत भी नहीं ली जबकि केन्द्रशासित प्रदेश होने की वजह से दिल्ली सरकार को नए पद के सृजन से पहले केंद्र से सलाह लेनी होती है। वहीं मई 2015 के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संवैधानिक रूप से दिल्ली में सर्विसेज आरक्षित विषय हैं। ऐसे में दिल्ली कैबिनेट की तरफ से नए पद सृजित करना कानूनी तौर पर सही नहीं है। इस वजह से इन पदों के सृजन व नियुक्तियों के लिए निकाले गए सभी आदेश रद्द किए जा रहे हैं। 


 

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्होंने अलग-अलग विभागों में सलाहकारों की यह कहकर नियुक्ति की गई थी कि इससे काम में सुविधा होगी और इन्हें सरकार से बाकायदा वेतन व दूसरी सुविधाएं भी मिल रही थीं। 

 

Todays Beets: