Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा LIVE - संसद में आजम खां के विवादित 'शेर' पर हंगामा , अखिलेश बचाव में आए तो वो भी आपत्तिजनक शब्द बोल गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा LIVE - संसद में आजम खां के विवादित

नई दिल्ली । लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा की ओर से रामपुर से सांसद आजम खां बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया । आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ लेकिन इसके बाद जो आजम खान ने कहा उसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया । जिस दौरान आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं । आजम खां ने लोकसभा आसन पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी । जिसपर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया। आजम खान ने बाद में कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इतना कहने के बाद आजम खान सदन छोड़कर चले गए। इसके बाद आजम खां के बचाव में जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खड़े हुए तो उन्होंने भी सत्तापक्ष के नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया । ऐसे में उस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने अखिलेश यादव से भी पहले माफी मांगने को कहा । 

 सपा सांसद आजम खां पर हुई बड़ी कार्रवाई, जौहर यूनिवर्सिटी से हटेगा अवैध कब्जा, 3 करोड़ रुपये PWD को चुकाने के आदेश

बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक को लेकर चर्चा जारी है । इस दौरान सभी सांसद इस बिल पर अपनी बात रख रहे हैं। आजम खां ने इस दौरान अपनी बात रखते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, जिस पर उस दौरान स्पीकर रही रमा देवी ने उनसे माफी मांगने को कहा । इसके बाद आजम खान की टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटा लिया गया  । हालांकि आजम खान के कथन पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मेघवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने विरोध किया । कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव है ऐसे में उन्हें तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए । 

राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन जेल से बाहर आईं


इस सब के बावजूद जब स्पीकर ने आजम खां को बोलने के लिए कहा तो भाजपा सांसदों ने उनसे पहले माफी मांगने को कहा । इस पर आजम खां ने कहा कि अपमानित होकर बोलने का कोई मतलब नहीं । ऐसा कहते हुए वह सदन से बाहर चले गए ।

इससे इतर आजम खान के बयान पर विवाद हुआ तो उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचा हो । इस दौरान अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बीच तीखी बहस हो गई । हालांकि, अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आजम खान के बयान में कुछ भी गलत लगे तो आप उसे संसद की कार्यवाही से निकाल दीजिए।

 

Todays Beets: