Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- मोदी की तरह उंगुली उठाई तो हाथ काट देंगे, लालू बोले- राजनीति में आ गए गंदे लोग

अंग्वाल संवाददाता
बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- मोदी की तरह उंगुली उठाई तो हाथ काट देंगे, लालू बोले- राजनीति में आ गए गंदे लोग

पटना । बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक विवादित बयान दिया है। उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। यदि उनकी और कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट दिया जाएगा। हालांकि मामला विवादित होने पर वह अपने बयान के मायने समझाते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके कहने का अभिप्राय कुछ और था जबकि समझा गलत गया। वहीं इस मुद्दे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब राजनीति में गंदे लोग आ गए हैं। 

ये भी पढ़ें- फोर्टिंस अस्पताल ने डेंगू से पीड़ित बच्ची के इलाज का बिल 18 लाख, 660 सिरिंज और 2700 दस्तानों का जोड़ा बिल

असल में वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए राय वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सफर पर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा, मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया। जबकि आज मोदी उन सभी परिस्थिति से उठकर देश के पीएम बने हैं। एक गरीब का बेटा पीएम बना है, उसका स्वाभिमान होना चाहिए। हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अब उनकी ओर किसी ने उगली उठी तो हम उस हाथ को मिलकर तोड़ देंगे और  जरुरत पड़ी तो हाथ काट भी डालेंगे। 


ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी के बयान पर भाजपाइयों का पलटवार, कहा- आपसे ही सीखा है, लेकिन संसद में इतनी आस्था कैसे जागी

हालांकि बाद में अपने बयान पर राय पलट गए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, "मैंने हाथ काटने वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही थी। इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाए. मोदी के संघर्ष पर सवाल उठाना गलत है। 

वहीं इस पूरे प्रकरण पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा- भाजपा किस बात पर गर्व कर रही है। उनके पास गर्व करने लायक कुछ भी नहीं है। सही में अब राजनीति में गंदे लोग आ गए हैं।

Todays Beets: