Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिप्लव देव होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, राज्य में लागू होगा डिप्टी सीएम फॉर्मूला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिप्लव देव होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, राज्य में लागू होगा डिप्टी सीएम फॉर्मूला

नई दिल्ली/ अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनावों मेंशानदार जीत के बाद मंगलवार दोपहर बिप्लव देव को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि त्रिपुरा भाजपा के अध्‍यक्ष बिप्‍लब देव मुख्‍यमंत्री बनेंगे, जबकि जिष्‍णु देव वर्मा राज्य में डिप्टी सीएम होंगे। बनमालीपुर सीट से विधायक बने बिप्‍लव ने इस दौरान कहा कि राज्य में सुशासन देना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। इसी बीच राज्‍य में कई जगहों पर हुई हिंसा के चलते मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा के राज्यपाल और डीजीपी से बात की और उनसे राज्य में नई सरकार बनने तक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर चौकस रहने को कहा। इतना ही नहीं ऐ‍हतियातन कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें- पीएनबी महाघोटाला- ICICI बैंक की चंदा कोचर, AXIS की सीईओ शिखा शर्मा को समन, पूछताछ के लिए आज ह...

बता दें कि त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष बिप्लव देव सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। मंगलावर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना, इसके बाद बिप्लव देव को राज्य के नए सीएम पद के लिए चुना गया। राज्य अतिथिगृह में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव भी मौजूद रहे। बहरहाल, अब नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 8 मार्च को होने की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा की बेटी ने मैक्सिको में लहराया देश का परचम, शूटिंग विश्व कप में जीता दूसरा स्वर्ण


हालांकि इस बीच आईपीएफटी ने भाजपा पर दबाव बनाते हुए कहा कि अगर उसे मंत्रिमंडल में सम्मानजनक पद नहीं दिए गए तो वह नई सरकार को बाहर से समर्थन देगी। आईपीएफटी के अध्यक्ष एन सी देबबर्मा ने स्थानीय विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुने जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में परंपरा है कि स्थानीय समुदाय से मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाए। देबबर्मा ने कहा कि आईपीएफटी को अगर कैबिनेट में सम्मानजनक पद नहीं मिलते तो वह विधानसभा में अपने विधायकों के बैठने के लिए अलग ब्लॉक की मांग करेगी। हालांकि भाजपा ने अभी उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

ये भी पढ़ें-  LIVE- कार्ती चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जमानत मामले में सुनवाई से पहले आई आफत

ये भी पढ़ें-  मानकों का उल्लंघन करने वाले बैंकों पर आरबीआई हुआ सख्त, इन प्राईवेट बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना 

Todays Beets: