Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साक्षी महाराज के विवादित बोल, कहा- काशी-मथुरा-अयोध्या छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद तोड़ो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साक्षी महाराज के विवादित बोल, कहा- काशी-मथुरा-अयोध्या छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद तोड़ो

उन्नाव । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद पूरे देश की लोकसभा सीटों पर रैलियां निकालने की रणनीति बना रही हैं, वहीं साधु-संत समाज भी रामलला के मंदिर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी दे चुका है। इस सब के बीच अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज का एक विवादित बयान आया है। उन्होंने यह विवाद उन्नाव में दिया है, जहां उन्होंने कहा कि आप काशी , मथुरा और अयोध्या को छोड़ो मैं तो कहता हूं कि दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो । अगर वहां सीढ़ियों के नीचे से आपको मूर्तियां न मिलीं तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधते हुए कोर्ट के फैसलों की भी निंदा की।

राहुल गांधी का 'वॉंटेड' अंदाज, बोले- एक बार जो वादा किया फिर पूरा करता हूं, चाहें पंजाब -कर्नाटक फोन करके पूछ लो 

असल में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में एक कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दे डाला। उन्नाव के नवाबगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख की निंदा करता हूं। सुप्रीम कोर्ट कई बेवजह के मुद्दों पर अपने फैसले दे रही है, लेकिन राम मंदिर के मुद्दे को उसने टाल दिया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। 

राहुल की नसीहत के बाद जोशी ने पीएम और उमा भारती पर की गई जाति सूचक टिप्पणी पर जताया खेद, कहा-कांग्रेस के आदर्शों का सम्मान करता हूं


इस सब के बीच आक्रामक अंदाज में साक्षी महाराज ने कहा कि मुगलकाल में हिन्दुओं के सम्मान के साथ काफी खिलवाड़ हुआ। भारत में कई मंदिरों को तोड़ा गया और उनकी जगह मस्जिद बनवाई गईं। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय मथुरा , अयोध्या को छोड़, दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों को तोड़कर देखें, उसके नीचे से मुर्तियां निकलेंगी और न निकलीं तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना । 

राम मंदिर आंदोलन के लिए RSS -VHP दे बनाया 'प्रचंड' रैली प्लान , लागू होगा सभी 543 लोकसभा सीटों पर

उन्होंने अपना आक्रामक रवैये को बरकरार रखते हुए कहा अगर भारत के 100 करोड़ हिंदुओं की इच्छा है, तो अयोध्या में श्रीराम का मंदिर जल्द से जल्द बना देना चाहिए। अब या तो अध्यादेश बने या तो सोमनाथ की तर्ज़ पर कानून बने अथवा पूर्व पीएम नरसिम्हा राव ने जो जमीन अधिग्रहित किया था, वह जमीन रामजन्म भूमि न्यास को दे दी जाए। 

इतना ही नहीं उन्होंने राममंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कोर्ट मामले में टाल मटोल कर रही है। 

Todays Beets: