Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - 'गाली गैंग ' का हिस्सा बने राहुल गांधी, बेबुनियाद और बेहुदा आरापों पर हो कड़ी कार्रवाई - EC में भाजपा की शिकायत

अंग्वाल संवाददाता
LIVE -

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत लेकर पहुंचा । इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ समय से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बेबुनियाद और बेहुदा आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं वहीं सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी को बदस्तूर चोर कह रहे हैं, जिस मामले में कोर्ट में मामला चल भी रहा है। लेकिन राहुल गांधी नियमों का उल्लंघन करते ही जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार पीएम मोदी और अमित शाह के लिए जिस अभ्रद्र , बेबुनियाद और बेहुदा बोल बोले जा रहे हैं, वो आचार संहिता का उल्लंघन है। यह करप्ट प्रेक्टिस में आता है, ऐसे में आयोग उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ।

उमा भारती से गले लगते ही भावुक होकर रोने लगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर , पुराने बयानों पर दी सफाई

बता दें कि जहां एक ओर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देते हुए अपने चौकीदार चोर है ' जैसे बयान पर खेद जताया है ।  वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकली , नलिन कोहली , अनिल बलूनी , विजय गोयल , जीवीएल नरसिम्हा , ओम पाठक समेत अन्य का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा । इस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों के साथ ही तीन मुद्दों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अन्य दोनों आयुक्तों से शिकायत दर्ज की । इसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। वह सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

राहुल गांधी ने हलफनामा देकर 'चौकीदार चोर है' बयान पर जताया खेद , कहा-याचिका जुर्माने के साथ खारिज की जाए

उन्होंने कहा - राहुल गांधी लोकसभा चुनावों के दौरान बदस्तूर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के बयान का हवाला देते हुए वह पीएम मोदी को चोर और अपराधी कह रहे हैं। इतना ही नहीं वह बिना आधार के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी और हत्यारा कह रहे हैं। यह सब आचार संहिता का उल्लंघन ही नहीं , नियमों की अवहेलना भी है । मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान कानून की धारा के तहत दिए गए दिशानिर्देशों को उठाते हुए कहा कि बिना किसी तथ्य से राहुल गांधी लगातार भाजपा के नेताओं पर हमले कर रहे हैं।

अजय सिंह देओल ने गुरदासपुर से भरा नामांकन , भाई बॉबी देओल थे साथ , पटना साहिब से शॉटगन ने भी भरा पर्चा


इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य मुद्दा रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की गतिविधियों को बाधा डाली जा रही है । वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश में कई बूथों पर दोबारा मतदान की भी मांग की। इसी क्रम में उन्होंने पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों को वोट न डालने देने का आरोप लगाते हुए मदतान रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ।

राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा कि प्रियंका हुई भावुक , बोले- मैं बताता हूं अच्छा भाई होने का क्या मतलब है

उन्होंने कहा- पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा लोगों को मतदान से रोका जा रहा है , यह एक गंभीर अपराध है । यूं तो चुनाव आयोग ने वहां चुनाव पर्यवेक्षक बनाएं हैं लेकिन टीएमसी के गुंडे वहां चुनाव शांति से नहीं होने दे रहे ।

 

 

Todays Beets: