Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 22 आरोपी हुए बरी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 22 आरोपी हुए बरी 

नई दिल्ली। गुजरात में हुए बहुचर्चित सोहराबुद्दीन-तुलसीराम प्रजापति एनकाउंटर केस में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया है। इस मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। करीब 13 साल बाद आए फैसले में सीबीआई कोर्ट ने 22 पुलिसवालों को पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर बरी कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले में राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी कड़ी नजर रखी जा रही थी क्यों इसमें भाजपाध्यक्ष अमित शाह का नाम भी शामिल था। हालांकि शाह को 2014 में ही आरोप मुक्त कर दिया गया था। 

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन-तुलसी प्रजापति एनकाउंटर में आरोपी ज्यादातर पुलिस वाले यूपी और राजस्थान के थे। बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में इस मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी थी पर विशेष न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि 21 दिसंबर को फैसला सुनाएंगे। बता दें कि मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष के करीब 92 गवाह मुकर गए थे। 

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों को दिया ...


यहां बता दें कि सीबीआई के अनुसार, आतंकवादियों से संबंध रखने वाला कथित गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी प्रजापति को गुजरात पुलिस ने एक बस से उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे लोग 22 और 23 नवंबर 2005 की रात हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे। इसके बाद 26 नवंबर को अहमदाबाद के करीब फर्जी मुठभेड़ में शेख की हत्या कर दी गई उसके 3 दिन बाद कौसर बी की भी हत्याकर शवों को ठिकाने लगा दिया गया। इन दोनों की हत्या के ठीक 1 साल बाद 2006 में राजस्थान-गुजरात सीमा पर एक और फर्जी मुठभेड़ में तुलसी प्रजापति की भी हत्या कर दी गई थी। 

 

आपको बता दें कि इस मामले में अदालत ने सीबीआई के आरोपपत्र में नामजद 38 लोगों में 16 को सबूत के अभाव में आरोपमुक्त कर दिया था। इनमें अमित शाह, राजस्थान के तत्कालीन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, गुजरात पुलिस के पूर्व प्रमुख पी सी पांडे और गुजरात पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डीजी वंजारा शामिल हैं।

Todays Beets: