Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएनबी घोटालाः सीबीआई ने पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा को किया सील, कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएनबी घोटालाः सीबीआई ने पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा को किया सील, कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर देश से भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी के ठिकानों पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सोमवार को सीबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसी ब्रांच से घोटाले की शुरुआत हुई थी। सीबीआई की तरफ से बैंक के बाहर नोटिस का पर्चा चिपका दिया है, जिसपर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जाता है। बैंक को सील करने के बाद अब इस ब्रांच में कोई काम नहीं होगा और किसी भी कर्मचारी के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

कई जगहों पर छापेमारी जारी

गौरतलब है कि करीब 11 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। ईडी ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने अभी तक करीब 5600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी हैै।  


ये भी पढ़ें - परीक्षा में नकल को रोकने की कवायद तेज, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जूता-मोजा पहनकर आने पर...

संपत्ति हुई कुर्क

बता दें कि आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में गीतांजलि जेम्स, इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी और अन्य के नौ बैंक खातों से लेन-देन पर कल रोक लगा दी है। साथ ही नीरव मोदी, उनके परिवार के सदस्यों और उनके स्वामित्व वाले फर्मों की 29 संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं और 105 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। यहां गौर करने वाली बात है कि सीबीआई ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है। इसके लिए दुनिया भर के एयरपोर्ट को नोटिस दिया जा चुका है, ताकि अगर नीरव कहीं जाने की कोशिश करे तो भारतीय एजेंसियों को पता चल सके। 

Todays Beets: