Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन ने ठुकराया अमेरिका का बड़ा प्रस्ताव, राष्ट्रपति ट्रंप से कही यह बात 

अंग्वाल संवाददाता
चीन ने ठुकराया अमेरिका का बड़ा प्रस्ताव, राष्ट्रपति ट्रंप से कही यह बात 

बीजिंग। उत्तर कोरिया केद्वारा लगातार किए जाए जा रहे परमाणु परीक्षण ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर कोरिया ने छठा परमाणु परीक्षण करके उत्तर-पूर्व एशिया के देशों में नया डर और कोरियाई घरती पर युद्ध के आसार पैदा कर दिए हैं। उसकी इस हरकत से कई देश सकते में हैं, खासतौर से अमेरिका किसी भी तरह उस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की कोशिशे कर रहा है। इसके लिए उसने हाल ही में चीन से बात भी की है। मीडिया के मुताबिक, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद भड़के विवाद पर चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से फोन पर बातचीत की, लेकिन चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिका की उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग को ठुकरा दिया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ट्रंप को बताया कि चीन इस विवाद का समाधान बातचीत और शांति के साथ चहाता है। 

यह भी पढ़े- 93 का मुंबई ब्लास्ट - ताहिर-फिरोज को सजा-ए-मौत, दोषी अबु सलेम और करीमुल्ला को आजीवन कारावास

वहीं अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के इस कदम से काफी चिंतित है और मानता है कि इस समस्या के समाधान में चीन की अहम भूमिका है। अमरीका, उत्तर कोरिया के खिलाफ वैश्विक नेताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास कर है और इसलिए चीन को भी मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।


 यह भी पढ़े- निर्मला सीतारमण ने संभाली रक्षा मंत्रालय की कमान, पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी रहे मौजूद 

कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी कई बार की है। अमरीकी राजदूत निकी हेली ने सोमवार को कहा था कि हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के रक्षा परिषद को उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े बड़े कदम उठाने की जरुरत है। हालांकि उस पर चीन ने सहमति नहीं दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि चीन इस मामले में खुलकर इसलिए विरोध नहीं कर पा रहा है क्योंकि उसे डर लग रहा है कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगने से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। जिसके कारण कई लाख शरणार्थी चीन में शरण ले सकते हैं। 

Todays Beets: