Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी मीडिया ने भारत को दी धमकी, डोकलाम से हटाए सेना वरना कश्मीर में घुस सकती है तीसरे देश की सेना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीनी मीडिया ने भारत को दी धमकी, डोकलाम से हटाए सेना वरना कश्मीर में घुस सकती है तीसरे देश की सेना

बीजिंग।

सिक्किम से लगे डोका ला में भारत—चीन के बीच सीमा गतिरोध और डोकलाम में भारतीय सेन द्वारा तंबू गाड़ देने से चीन बौखला गया है। चीनी मीडिया ने भारत को इलाके से सेना हटाने की चेतावनी दी है और कहा कि यदि भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को नहीं हटाता है, तो उसे कश्मीर में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें— ड्रैगन की चालबाजी पर भारत की 'रुक्मणी' की निगाहें, हिंद महासागर में चीनी नौसेना की हर हरकत पर नजर

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में भारत को चेतावनी देता लेख छपा है। लेख में चीन से संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान के कहने पर वह कश्मीर में अपनी सेना भेज सकता है। इस लेख को चाइना वेस्ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में भारतीय अध्ययन केंद्र के निदेशक लांग झिंगचुन ने लिखा है। अपने लेख में लांग ने कहा कि जिस तर्क से भारत डोकलाम में चीन को सड़क बनाने से रोक रहा है, उसी तर्क से कोई तीसरा देश कश्मीर में घुस सकता है। उन्होंने कहा कि यदि भूटान ने भारत से अपनी रक्षा का आग्रह किया भी था, तो यह उसकी सीमा तक होना चाहिए। विवादित इलाकों में भारतीय सेना को नहीं जाना चाहिए। इसी तर्क से यदि पाकिस्तान सरकार किसी तीसरे देश से अनुरोध करती है, तो वह अपनी सेना लेकर कश्मीर में घुस सकता है।


ये भी पढ़ें— सीमा विवाद के बीच चीन पड़ा नरम, कैलाश मनोसरोवर यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा के लिए...

यह पहली बार है जब चीनी मीडिया में पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर इस तरह से बात की गई है। लेख में कहा गया है कि भारतीय सेना ने डोकालाम क्षेत्र में भूटान को मदद करने के नाम पर प्रवेश किया है। लेकिन सच्चाई है कि यहां भूटान को मदद के नाम पर घुसपैठ की गई है।

ये भी पढ़ें— चीन ने भारत को धमकाया, कहा- अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे

बता दें कि चीन पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है और उसकी महत्वाकांक्षी परियोजना सीपैक भी पीओके से होकर गुजर रही है जिस पर भारत ने आपत्ति जताई है।

Todays Beets: