Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस के बजट पर गिरी 'बिजली' , पार्टी इकाइयों का बजट घटा, मुख्यालय में कई कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस के बजट पर गिरी

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में हार के बाद से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दिनों दिन अपना जनाधार खोती जा रही है । कर्नाटक - गोवा जैसे राज्यों में पार्टी के विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम रहे हैं । पार्टी के भीतर आलम ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद खाली पड़ा है । इसके साथ ही कई पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । इस सब के बीच अब खबर है कि कांग्रेस पार्टी को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ रहा है । खबर है कि पार्टी की कार्यशैली इस कदर प्रभावित हो गई है कि पार्टी को अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है । इसी क्रम में पार्टी ने कई इकाइयों को दिए जाने वाले फंड में भी कटौती की है । 

सुप्रीम कोर्ट - कर्नाटक के स्‍पीकर को चीफ जस्टिस की फटकारा, बोले- क्‍या कोर्ट के अधिकारों को चुनौती दे रहे हैं

कांग्रेस मुख्यालय में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , जब से लोकसभा चुनावों में पार्टी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है । पार्टी की कार्यशैली ही प्रभावित हो गई है । पार्टी मुख्यालय बिना कांग्रेस अध्यक्ष के हिल गया है । आलम ये है कि कांग्रेस मुख्यालय में काम रहे कर्मचारियों को हार के बाद अब तक वेतन नहीं मिला है । अभी मात्र संगठन के कर्मचारियों को ही समय पर वेतन मिला रहा है । हालाकि वहां मौजूद कर्मचारी अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यालय में बैठने वाली सोशल मीडिया टीम भी इस समय खराब दौर से गुजर रही है । एक समय जहां टीम में 55 लोग थे , अब महज 35 के करीब ही रह गए हैं। इन लोगों को समय से वेतन मिल रहा है । 

इकाइयों को मासिक खर्च मिलेगा पहले से कम

जानकारी के अनुसार , पार्टी ने अपने मासिक खर्चों में भी कटौती करने का फैसला लिया है । इसी क्रम में उन्होंने अपनी सभी इकाइयों को दिए जाने वाले मासिक खर्चे में कटौती कर दी है । अगर बाद कांग्रेस सेवादल की करें तो इकाईँ को प्रतिमाह मासिक खर्च में तौर पर ढाई लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि सेवादल को मात्र 2 लाख रुपये दिए जाएंगे । इसी क्रम में महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) को भी अपने खर्चे कम करने के लिए कहा गया है । 


Google सुन रहा है आपकी निजी बातें , कंपनी ने स्पीकार किया भाषा वैज्ञानिक का दावा , यूजर्स की गोपनियता पर उठे सवाल

दरकती नजर आ रही है कांग्रेस

इस सब के बीच कांग्रेस पार्टी भी बिखरती नजर आ रही है । 134 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में शायद यह पहला मौका है जब इतने लंबे समय तक पार्टी अध्यक्ष पद खाली रहा हो । जहां पार्टी के कई पार्टी महासचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है , वहीं बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने भी लोकसभा चुनावों में हार के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था । कांग्रेस में नजर आती दरार इस कदर बढ़ रही है कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में जहां विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, वहीं गोवा जैसे राज्यों में पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल तेलंगाना में भी । पार्टी को सबसे बड़ा झटका कर्नाटक में लग रहा है, जहां उनकी सरकार ही गिरने की कगार पर आ गई है ।

ममता बनर्जी ने विधायकों से कहा, अपनी गलतियों के जनता से मांगे माफी , पार्टी नेताओं को दिए 7 कॉरपोरेट मंत्र

 

Todays Beets: