Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेस ने जारी किया अपना 'जन आवाज' घोषणापत्र , राहुल गांधी ने देश के 5 अहम मुद्दों को उठाया

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - कांग्रेस ने जारी किया अपना

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र जन आवाज का विमोचन किया, जिस पर लिखा गया है 'हम निभाएंगे' । इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम  मंच पर मौजूद थे। वहीं एक खास बात ये भी दिखी कि चुनावी घोषणापत्र के ऐलान के दौरान पीछे एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो लगाया गया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में उन्हीं बातों को रखा है, जिसे हम पूरा कर पाएंगे।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम इस घोषणापत्र को जारी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारे घोषणापत्र में हमारे पंचे के साथ पांच अहम मुद्दों को रखा गया है। उन्होंने कहा इसमें पहला मुद्दा है 'न्याय' का । राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वह हल आदमी के खाते में 15 लाख रुपये देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस पर हमने अध्ययन किया और एक नंबर आया कि 72 हजार रुपये। हम 72 हजार रुपये प्रतिवर्ष लोगों के खातों में सीधे पहुंचाएंगे।

PM मोदी live - पिछले 5 सालों में मैंने अपना पल-पल का उपयोग देश सेवा के लिए किया, आपने मुझे प्रधानसेवक जो बनाया था

राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा मुद्दा रोजगार का है। पीएम मोदी ने करोड़ों को रोजगार देने की बात कही थी, मैं चिंदबरम जी से इस बारे में पूछा और सही आंकड़े देने की बात कही। इस पर सामने आया कि 22 लाख रोजगार हम दे सकते हैं। हम सत्ता में आए तो प्रतिवर्ष 22 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत की ओर से रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम अब 100 के बजाए 150 दिन मनरेगा के तय करना चाहते हैं। राहुल गांधी बोले- हमने किसानों का कर्जा माफ करने के लिए 10 दिन की बात कही थी लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2 दिन में कर्ज माफ कर दिया। किसानों के लिए असल में एक अलग बजट होना चाहिए । इसके जरिए किसानों के सामने पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसान सब कुछ साफ साफ देख सकें। उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी और माल्या जैसे लोग बैंक का पैसा लेकर भाग जाते हैं और किसान अगर कर्ज नहीं चुका पाता तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। इसलिए हम ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यह ऐलान करते हैं कि हम किसानों के कर्ज न चुका पाने के घटनाक्रम को आपराधिक श्रेणी से हटा देंगे।


मनी लॉड्रिंग में रॉबर्ट वाड्रा को मिली सशर्त जमानत , सबूतों से छेड़छाड़ न करने के निर्देश

राहुल गांधी ने इसी क्रम में कहा कि एजुकेशन के लिए हम अपने बजट का 6 प्रतिशत रखेंगे। मोदी सरकार ने इस बजट को अपनी सरकार के दौरान घटा दिया है। बीमा क्षेत्र में मोदी सरकार एक योजना लाई लेकिन इसमें लोगों से पैसा लेकर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया है। लेकिन हमारा उद्दे्श्य होगा कि गरीब से गरीब आदमी को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया हो सकेगा ।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने देश के लोगों को बांटने का काम किया है। जम्मू कश्मीर में आपने यह देखा ही होगा। हम लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।

 

Todays Beets: