Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी इफ्तार के बहाने दिल्ली बुला रहे 'महागठबंधन' को, मिशन-2019 के मद्देनजर बनाई एक खास रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी इफ्तार के बहाने दिल्ली बुला रहे

नई दिल्ली । कर्नाटक के बाद एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को एकजुटता दिखाने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन दिल्ली में नजर आएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार अल्पसंख्यक विभाग की रोजा इफ्तार के आयोजन को मंजूरी दे दी है। ये रोजा इफ्तार आयोजन 13 जून को दिल्ली में आयोजित होगा। हालांकि मौजूदा सियासी हालात के चलते इस बार सियासी दल रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन और आयोजनों में जाने से बचे, लेकिन इन सभी सवालों पर राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि कांग्रेस राजनीतिक नफा नुकसान से अपने विचारधारा में बदलाव नहीं करती। 

अशोक गहलोत संग किया मंथन

रोजा इफ्तार के लिए अल्पसंख्यक विभाग की पेशकश को राहुल गांधी ने मंजूरी देने के बाद इस मुद्दे पर संगठन महासचिव अशोक गहलोत के साथ इस मुद्दे पर मंथन किया । दोनों ने इस आयोजन को लेकर अपना खाका तैयार कर लिया है। हालांकि अभी इस इफ्तार में विपक्ष के किन-किन लोगों को बुलाया जाएगा, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

विपक्ष दिखाएगा शक्ति

सूत्रों का कहना है कि इस इफ्तार के बहाने एक बार फिर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष के महागठबंधन की ताकत से रूबरू करवाएगी। इसके साथ ही एक बार फिर से इस महागठबंधन के जुड़ने वाली पार्टियों के नेताओं के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रेरित करेंगे। पिछली बार कर्नाटक में कुमार स्वामी के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान मंच पर महागठबंधन के नेताओं ने काफी गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया था, जिसके बाद हुए उपचुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें - पीएम की हत्या की साजिश पर गृह राज्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले-किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, महाराष्ट्र के सीएम को भी मिली धमकी

कांग्रेसी नेता कर रहे थे आयोजन से परहेज


हालांकि मौजूदा सियासी हालात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के नेता रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन से परहेज कर रहे थे, लेकिन जब अल्पसंख्यक विभाग ने राहुल गांधी के सामने इसके आयोजन का प्रस्ताव रखा तो कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी मंजूरी दे दी। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर साफ किया कि कांग्रेस राजनीतिक नफा नुकसान को ध्यान में रखते हुए अपनी विचारधारा नहीं बदलती। हम वैचारिक लड़ाई लड़ते हैं। 

ये भी पढ़ें -  बिहार में सियासी उथल-पुथल तेज, एनडीए के नाराज नेता कुशवाहा को तेजस्वी ने दिया महागठबंधन में शामिल होने का आॅफर

इन्हें भेजा जाएगा न्योता

पार्टी सूत्र का कहना है कि कांग्रेस की ओर से पिछले दिनों कर्नाटक में एक साथ आए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इनमें अखिलेश यादव, मायावती , ममता बनर्जी , शरद पवार , एचडी देवगौड़ा , कुमार स्वामी समेत अन्य विपक्षी नेताओं को  निमंत्रण भेजा जाएगा। लेकिन खास बात ये है कि इन आयोजन में लेफ्ट के नेताओं समेत भाजपा के भी कई नेताओँ को निमंत्रण भेजा जाएगा । 

ये भी पढ़ें -  दिल्ली में एएसआई के बोर्ड से हटाया मस्जिद शब्द , स्थानीय लोगों का दावा- महाराणा प्रताप का है किला

ताज पैलेस में होगी पार्टीकांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष नदीम जावेद के निवेदन पर हो रही इस पार्टी के बाद राहुल गांधी और अशोक गहलोत के बीच मंथन बैठक हुई थी। इसके बाद इफ्तार पार्टी के लिए ताज पैलेस होटल का चयन किया गया है। इफ्तार पार्टी के लिए होटल का दरबार हॉल बुक किया गया है। 

Todays Beets: