Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपकी 15 साल पुरानी डीजल कारों के खिलाफ अभियान शुरू, परिवहन विभाग-MCD की संयुक्त टीमें करेंगी आपकी पुरानी कारों को जब्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपकी 15 साल पुरानी डीजल कारों के खिलाफ अभियान शुरू, परिवहन विभाग-MCD की संयुक्त टीमें करेंगी आपकी पुरानी कारों को जब्त

 नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से परेशान आकर अब दिल्ली परिवहन विभाग ने इसपर नियंत्रण करने के लिए एक अभियान शुरू करने की योजना तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार , जानलेवा होते जा रहे प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग , एमसीडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से 15 साल पुरानी डीजल वाहनों को जब्त करेगा।  इसके लिए परिवहन विभाग ने काफी तैयारी भी कर ली है। खबर है कि जिनकी डीजल कारों व अन्य वाहनों को जब्त किया जाएगा, उनकी लिस्ट परिवहन विभाग ने बना ली है। अब इन विभागों की एक संयुक्त टीम कॉलोनियों में घर-घर जाकर 15 साल पुरानी डीजल कारों और पुरानी कबाड़ा हो चुकी कारों को जब्त करेंगी। 

वापस नहीं मिलेंगे वाहन

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के लगातार बढ़ रहे स्तर को नियंत्रण करने के लिए यह अभियान चलाने जाने की सूचना है। इस अभि‍यान के दौरान परिवहन विभाग के निशाने पर प्रदूषण फैलाने वाली लगभग हर तरह की 15 साल पुरानी डीजल गाड़‍ियां होंगी। इस अभियान की शुरुआत का समय सोमवार ही रखा गया है। विभागों के कर्मचारियों की संयुक्त टीम कॉलोनियों में घर-घर जाकर पहले पड़ताल करेंगे और उसके बाद पुराने वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही। खास बात ये है कि इन जब्त वाहनों को वापस नहीं लौटाया जाएगा।

साक्षी महाराज की राहुल गांधी को चुनौती, चुनाव लड़ें, हारने पर मैं राजनीति छोड़ दूंगा या फिर वे इटली वापस जाएं

2 लाख डीजल गाड़ियां हुई डी-रजिस्टर्ड


जानकारी दे दें कि कुछ समय पहले ही दिल्ली के परिवहन विभाग ने दिल्ली में मौजूद करीब 2 ख से ज्यादा डीजल गाड़ियों को डी-रजिस्टर्ड किया है , जो करीब 15 साल से ज्यादा पुरानी हो गई हैं। खबर है कि ऐसे वाहनों के मालिकों के पते की एक लिस्ट विभाग ने तैयार कर ली है, जिसपर जाकर अब विभागों की एक संयुक्त टीम कार्यवाही करेगी। 

यूपी-बिहार के लोग पलायन को मजबूर, कांग्रेसी नेता संजय निरुपम की मोदी को धमकी-याद रखें एक दिन वाराणसी जाना है

संयुक्त कार्यवाही के लिए एमसीडी को लिखा पत्र

दिल्ली परिवहन विभाग ने अपनी इस कवायत के लिए MCD को भी अपने साथ जोड़ा है। पूर्व में परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही के लिए एमसीडी को एक पत्र लिखा था। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में संयुक्त टीम दिल्ली की बड़ी-बड़ी कॉलोनियों में कार्यवाही करने जाएगी। इस दौरान उनका साथ दिल्ली यातायात पुलिस की टीम भी देगी। ये टीमें कॉलोनियों के कार्यवाही के बाद कॉलोनियों के आसपास और फुटपाथ का मुआयना भी करेंगी । इस दौरान जो भी पुरानी कारें उन्हें मिलेंगी उन्हें जब्त किया जाएगा। 

सुप्रीम कोर्ट में AAP सांसद का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोले, राफेल सौदे को रद्द करने UPA शासनकाल के सौदे को बहाल करने की मांग

Todays Beets: