Tuesday, May 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - MP में दिग्विजय सिंह की 'गूगली' से कांग्रेसियो के होश उड़े, बेटे जयवर्धन को डिप्टी CM बनाने की चली 'शातिर' चाल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - MP में दिग्विजय सिंह की

भोपाल । राजस्थान - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस इस समय CM पद का ऐलान करने को लेकर पशोपेश की स्थिति में है। जहां राजस्थान के सीएम पद के लिए अशोक गहलौत से लेकर सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया गया था जहां दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं मध्य प्रदेश में भी बगावती सुर नजर आ रहे हैं। भले ही अभी कोई भी कांग्रेसी नेता खुलकर बोलने को तैयार न हो , लेकिन खबर है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को डिप्टी सीएम बनाने के लिए नई गूगली चल दी है, जिससे सीएम पद के लिए नया तीसरा मोर्चा खुलता नजर आ रहा है। जयवर्धन ने मध्य प्रदेश में 30 विधायकों के साथ एक बैठक की। उन्हें सीएम पद के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी करीबी कहा जाता है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि अगर ज्योतिरादित्य को डिप्टी सीएम बनाया गया तो क्या वह और अन्य विधायक इसे स्वीकार करेंगे, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो फैसला लेंगे वो स्वीकार होगा। वहीं इन सब पचड़ों से इतर दिग्जिवजय सिंह मॉल में परिजनों के साथ शॉपिंग करते नजर आए।

माल्या के प्रत्यर्पण से कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वकील ने पूर्व पीएम पर लगाया लोन दिलाने में मदद का आरोप

बता दें कि राजस्थान में सीएम पद के लिए गहलौत और सचिन पायलट दोनों ही नेता राहुल गांधी से मिल चुके हैं। दोनों में से कोई भी सीएम पद से कम पर तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब सीएम चुनने का सारा दारोमदार राहुल गांधी पर आ गया है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और राहुल गांधी दोनों के लिए किसी एक का नाम चुनना किसी नई परेशानी को जन्म दे सकता है। इसी पशोपेश में नाम का ऐलान करने में देरी हो रही है।

तीन राज्यों में मिली हार के बाद जागी सरकार, किसानों के कर्ज माफी की बना रही योजना 


इस सब से इतर मध्य प्रदेश में भी नए बगावती सुर उठते दिख रहे हैं। खबर है कि दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह ने पार्टी के 30 विधायकों के साथ एक अलग बैठक की है। इस बैठक में विधायकों के ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आने की बात हुई , लेकिन जब जयवर्धन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को निराधार करार दिया। जब उनसे पूछा गया कि आपके भी डिप्टी सीएम बनने की खबरें है तो उन्होंने कहा कि सीएम पद या मंत्री पद की चुनाव जल्द सबसे सामने आ जाएगा। 30 विधायकों के साथ अलग से खाना खाने की बातें बेबुनियाद हैं। हम एक साथ है कोई अलग नहीं है। 

यौन शोषण के मामले पर एडिटर्स गिल्ड का बड़ा फैसला, एमजे अकबर और तरुण तेजपाल की सदस्यता की रद्द

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का फॉलोवर हूं , उनका ही नहीं अन्य दिग्गज नेताओं से भी सभी नए नेताओं को सीखना चाहिए। सीएम पद के लिए राहुल गांधी जो फैसला लेंगे वो मान्य होगा। 

चुनाव इफैक्टः लखनऊ की सड़कों पर लगे ‘योगी फाॅर पीएम’ के होर्डिंग, पुलिस आई हरकत में 

Todays Beets: