Wednesday, May 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं की अब खैर नहीं, 100 मिनट में होगी कार्रवाई 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं की अब खैर नहीं, 100 मिनट में होगी कार्रवाई 

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग नकेल कसने की तैयारी में हैं। आयोग इसके लिए तकनीक का सहारा ले रही है। चुनाव आयोग ने देर शाम इंटरनेट आधारित बीटा वर्जन ऐप ‘सीविजिल’ लाॅन्च किया है। इस एप का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति बिना अपनी पहचान सार्वजनिक किए कर सकता है। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि चुनावों के दौरान अवैध रूप से बांटे जा रहे धन या नफरती भाषणों जैसी हरकतों पर लगाम लगाई जा सके।

गौरतलब है कि सीविजिल में ‘सी’ का अर्थ आम नागरिकों से है। बताया जा रहा है कि इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों के विधानसभा चुनावों में होगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह ऐप केवल उसी दौरान काम करेगा जब चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता  (एमसीसी) लागू होगी।


ये भी पढ़ें - दिल्ली के ‘बाॅस’ पर आज लगेगी ‘सुप्रीम’ मुहर, तय होंगी एलजी की सीमाएं

यहां बता दें कि चुनाव आयोग शिकायत करने वाले व्यक्ति की सुरक्षा को देखते हुए उसके फोन नंबर और पहचान को छिपा देगा ताकि सामान्य लोग ताकतवर लोगों द्वारा किए जाने वाले गलत कामों  के  खिलाफ जानकारियां देने का साहस जुटा सकें। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि सबूत आधारित शिकायत के समयबद्ध निपटारे के लिए अधिकतम 100 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान कर संबद्ध क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उक्त स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करेंगे।

Todays Beets: