Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डाटा चोरी के मामले में फेसबुक की बढ़ीं परेशानियां, लग सकता है 12 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डाटा चोरी के मामले में फेसबुक की बढ़ीं परेशानियां, लग सकता है 12 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली।  करोड़ों यूजर्स के डाटा चोरी के आरोप में फेसबुक की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। यूरोपियन यूनियन यूजर्स को हुए नुकसान के लिए फेसबुक पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगा सकता है। बता दें कि खबरों के अनुसार यूरोप में फेसबुक प्राइवेसी रेग्यूलेटर को देखने वाली आयरलैंड डाटा प्रोटेक्शन ने ऐक्सेस टोकेन्स और डिजिटल कीज के जरिए उन 5 करोड़ फेसबुक यूजर के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है जिनके डाटा हैक किए गए गए हैं। 

गौरतलब है कि यूजर्स की प्राईवेसी पर नजर रखने वाली यूरोपियन यूनियन डाटा चोरी के आरोप में फेसबुक पर 12 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगा सकता है। आपको बता दें कि हैकरों ने फेसबुक से यूजर्स के डाटा को कैसे चोरी किया। 

- हैकरों ने व्यू एज फीचर का उपयोग कर एक्सेस टोकन हासिल किया 

- इस एक्सेस टोकन के जरिए उन्होंने यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी की

- एक्सेस टोकन फेसबुक अकाउंटों में लॉगिन रहने की अनुमति देता है


- यह डिजिटल चाबी है जिससे यूजर एक डिवाइस पर हमेशा लॉगिन रहता है

- इससे यूजर्स को बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज नहीं करना पड़ता

ये भी पढ़ें - भारत की बेटी ने हासिल किया दुनिया में बड़ा मुकाम, गीता गोपीनाथ बनी आईएमएफ की प्रमुख अर्थशास्त्री

यहां बता दें कि इससे पहले भी यूजर्स के डाटा की प्राईवेसी फीचर में कमी की वजह से करीब कैम्ब्रिज एनालिटिका नाम की कंपनी ने करीब साढ़े 8 करोड़ यूजर्स के डाटा हैक कर लिए गए थे और इसका इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया था। आपको बता दें कि इस घटना के बाद फेसबुक को काफी नुकसान हुआ था और फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने माफी भी मांगी थी।    

 

Todays Beets: