Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चारा घोटाला - देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी करार , सजा का ऐलान 3 जनवरी को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चारा घोटाला -  देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी करार , सजा का ऐलान 3 जनवरी को

 रांची । चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह ने शनिवार दोपहर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस दौरान लालू यादव को दोषी करार दिया। वहीं जगन्नाथ मिश्र और धुव्र भगत समेत 6 लोगों को रिहा कर दिया गया , जबकि अन्य सभी को दोषी करार दिया है। इन सभी को 3 जनवरी को कोर्इट सजा सुनाएगी। बता दें कि घोटाले से जुड़े 38 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ सीबीआई के गवाह बन गए तो कुछ ने अपना जुर्म कबूल लिया था। ऐसे में कोर्ट ने आज सिर्फ 22 आरोपियों के खिलाफ ही अपना फैसला सुनाया। जज शिवपाल सिंह की अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों के गवाहों के बयान दर्ज करने और बहस के बाद अपना गत 13 दिसंबर को सुरक्षित रख लिया था। 

ये भी पढ़ें-  लालू यादव हुए भावुक, बोले- मेरे बाद बेटा तेजस्वी है ना, राजद और मजबूत होगी

कोर्ट रूप में आरोपियों के वकीलों को इजाजत

बता दें कि जज के फैसले से पहले किसी अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई । सुबह 11 बजे फैसला आने के बाद पहले इसे 3 बजे आने की बात कही गई, लेकिन 3.30 तक कोर्ट रूप में जज नहीं पहुंचे तो लोगों को आशंका होने लगी कि शायद फैसला लालू के खिलाफ आ रहा है, जिसके चलते इतनी सख्ती बरती गई है। 

ये भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे लालू को एक और झटका, बेटी-दामाद के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

हुआ हल्ला...रिहा हो गए लालू

कोर्ट में एक समय जब सब लोग कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे थे, उन लोगों के कानों में एकाएक खबर आई कि लालू रिहा हो गए हैं। इसके बाद कुछ चैनलों ने तो ब्रेकिंग न्यूज में लालू के रिहा होने की खबरें चला दीं, लेकिन बाद में सामने आया कि दुष्कर्म के एक मामले में नटराजन रिहा हो गए, यह लालू का मामला नहीं, तब जाकर एकाएक मची गहमागहमी थम पाई। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में पिता भाजपा विधायक, बेटे की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर हुई नियुक्ति


कोर्ट में दिखी गहमागहमी, लालू समर्थकों की भीड़

कोर्ट के फैसला सुनाए जाने से पहले ही रांची में सीबीआई की विशेष अदालत के बाहर भारी गहमागहमी का माहौल था। बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता पटना से रांची पहुंचे हुए थे। इस सब के मद्देनजर अदालत परिसर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती तो RSS के आदेशों का पालन करती हैं, सब कुर्सी का खेल- NC विधायक

ये हैं आरोपी...11 की हो चुकी है मौत

इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं ध्रुव भगत, आर के राणा, तीन आईएएस अधिकारी फूलचंद सिंह, बेक जूलियस एवं महेश प्रसाद, कोषागार के अधिकारी एस के भट्टाचार्य, पशु चिकित्सक डा. केके प्रसाद तथा शेष अन्य चारा आपूर्तिकर्ता आरोपी थे। सभी 38 आरोपियों में से जहां 11 की मौत हो चुकी है। वहीं 3 सीबीआई के गवाह बन गए, जबकि दो ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था। इसके बाद उन्हें 2006-7 में ही सजा सुना दी गई थी। 

ये भी पढ़ें- शेयर कारोबारियों और बाजार विश्लेषकों पर सेबी का शिकंजा, 30 से ज्यादा के किए कंप्यूटर,लैपटाॅप और मोबाइल जब्त 

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला वर्ष 1990 से 1994 के बीच है, जब देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये, फर्जीवाड़ा कर पशु चारे के नाम पर निकाल लिए गए। इस केस में कुल 38 लोग आरोपी थे, जिनके खिलाफ सीबीआई ने 27 अक्तूबर, 1997 को मुकदमा संख्या आरसी/64 ए/1996 दर्ज किया था।

Todays Beets: