Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई में फुटओवर ब्रिज गिरा, अंधेरी-विरार लोकल रेल सेवा बाधित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई में फुटओवर ब्रिज गिरा, अंधेरी-विरार लोकल रेल सेवा बाधित

नई दिल्ली। मुंबई में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा  अचानक गिर गया जिससे अंधेरी और विरार के बीच लोकल रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। प्रशासन और दमकल की टीमें राहत और बचाव का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे के करीब हुआ है। हालांकि इतनी सुबह ब्रिज के गिरने से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। फुटओवर ब्रिज के गिरने बीएमसी के सुरक्षा के दावों की भी पोल खुल गई है। 

गौरतलब है कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है। मंगलवार की सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर जाने से मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सुरक्षा को देखते हुए अंधेरी से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है। मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारी राहत और बचाव के कार्य में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि कुछ देर बाद अगर ऐसा होता तो काफी नुकसान हो सकता था क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस फुटओवर ब्रिज का उपयोग करते हैं। 


ये भी पढ़ें - व्हाट्सअप से फैली अफवाह में जा चुकी है 30 लोगों की जान 

यहां बता दें कि खबरों के अनुसार फुटओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा अंधेरी स्टेशन के 7 और 8 नंबर प्लेटफाॅर्म पर भी गिरा है। पटरी और प्लेटफाॅर्म पर मलबा भर जाने के चलते रेल सेवा प्रभावित हुई है। दमकलकर्मी मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ब्रिज का हिस्सा ट्रैक पर गिराने से सभी 6 लाइन के ओएचई वायर टूट गए हैं। ऐसे में इनकी मरम्मत कर रेल सेवा को फिर से बहाल करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि लगातार हो रही बारिश काम में बाधा उत्पन्न कर रही है। बताया जा रहा है कि बांद्रा, दादर और मुंबई सेंट्रल से निकलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का समय बदला जाएगा। इस ब्रिज की देखभाल का काम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का है।

Todays Beets: