Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सेना के जवानों से नहीं लिया जाएगा अर्दली जैसा काम, सेनाप्रमुख ने जारी की नई गाइडलाइन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सेना के जवानों से नहीं लिया जाएगा अर्दली जैसा काम, सेनाप्रमुख ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली। भारतीय सेना के 12 लाख कर्मियों और सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों के लिए सख्त हिदायत जारी की गई है। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वह किसी भी रैंक या कद का क्यों न हो। इसके साथ ही उन्होंने सेना के जवानों और अधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी जवानों से अर्दली जैसा काम नहीं लेगा। वहीं सेना के खान-पान में हो रहे बदलाव पर उन्होंने कहा कि पूरी, पकौड़े और मीठे पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि नई गाइडलाइन के तहत जनरल रावत ने सेना के जवानों और अधिकारियों की सेहत के लिए हेल्दी खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएसडी से मिलने वाली शराब और कैंटीन के सामानों के भी दुरुपयोग करने की खबरें मिली हैं। इसपर भी रोक लगाने की जरूरत है। जनरल रावत ने कहा कि किसी भी रेजीमेंट और स्टेशन में अजीबो-गरीब व्यवस्थाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - सुरक्षाबलों ने सुकमा में 2 नक्सलियों का किया सफाया, एनकाउंटर में 1 जवान घायल 


यहां बता दें कि ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि सेना में सरकारीपन को दूर करने कवायद सरकार के दवाब में शुरू की गई है। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि सेना में काफी अनुशासन है और वहां भ्रष्टाचार या फिर चीजों को कम बर्बाद किया जाता है। सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि सेना के जवानों का मानक तेजी से नीचे गिर रहा है। समय-समय पर होने वाली शारीरिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनमें कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं और इसकी वजह  जरूरत ज्यादा तला हुआ खाने को माना गया है। 

सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ समय में सेना पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं, नई गाइडलाइन के अनुसार अब भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जााएगा फिर वे किसी भी रैंक या पद पर हों। जनरल विपिन रावत ने कहा कि सेना आपदा से लेकर कई अहम मौकों पर लोगों के राहत और बचाव का काम करती है ऐसे में उनका फिट होना बेहद ही जरूरी है। 

 

Todays Beets: