Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नवंबर से 43 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा पेट्रोल! सभी राज्यों ने पेट्रोल को जीएसटी के अधीन लाने पर हामी भरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नवंबर से 43 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा पेट्रोल! सभी राज्यों ने पेट्रोल को जीएसटी के अधीन लाने पर हामी भरी

नई दिल्ली । संभव है कि नवंबर से पेट्रोल 43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलना शुरू हो जाए। खबरें हैं कि पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के तहत लाने पर विचार किया जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद इन पदार्थों को GST के दायरे में लाने की बात कह चुके हैं। उनके इस सुर में सुर मिलाया है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई अन्य लोगों ने। इन लोगों की मांग को 10 नवंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि काउंसिल अपनी मुहर लगा देगी। अगर ऐसा हुआ तो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले टैक्स खत्म हो जाएंगे और उनकी जगह सिर्फ जीएसटी लगेगा, जिससे पेट्रोल की कीमतें 43 रुपये के करीब आ जाएंगी। इसकी संभावना इसलिए भी प्रबल हो गई है, क्योंकि कई राज्यों ने पेट्रोल को जीएसटी के अधीन लाने के फैसले पर हामी जताई है।

ये भी पढ़ें-  पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, समान काम के लिए समान वेतन का दिया आदेश

वित्त मंत्री जेटली की अध्यक्षता में होगी बैठक

बता दें कि गुवाहाटी में 10 नवंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता वित्‍त मंत्री अरुण जेटली करेंगे। जीएसटी काउंसिल की यह 23वीं बैठक होगी, जिसमें कंपोजिशन स्‍कीम की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ से 1.50 करोड़ टर्नओवर करने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा एसी रेस्‍टोरेंट पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी किया जा सकता है। इसी बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के अंतर्गत लाने के फैसले पर मुहर लग सकती है। 

ये भी पढ़ें-  सेना भर्ती के लिए आए युवकों ने जबलपुर स्टेशन पर की लूटपाट-तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राज्य तैयार, बस फैसले का ऐलान बाकी


सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल को जीएसटी के अधीन लाने के फैसले पर कई राज्यों ने सहमति जता दी है। ऐसे में जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। खुद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मुद्दे पर पहल कर चुके हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि काउंसिल इस मांग पर मुहर लगाते हुए पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे में ला सकती है। इसके चलते पेट्रोल पर लगने वाले केंद्र और राज्य सरकारों को टैक्स के रूप में मिलने वाली आय खत्म हो जाएगी, लेकिन इसका सीधा फायदा, व्यापक रूप में उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगटीवार का कहना है कि लगभग सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अनुमति दे दी है। 

ये भी पढ़ें- मोबाइल को आधार से जोड़ना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा- सुब्रमण्यम स्वामी

खत्म हो जाएगा एक्साइज और वैट

जानकारों के अनुसार, अगर पेट्रोल जीएसटी के तहत आ जाता है, तो एक्साइज ड्यूटी और राज्यों की तरफ से लगने वाला वैट खत्म हो जाएगा। नई टैक्स नीति के तहत डीलर कमीशन जुड़ने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 33.66 रुपये हो जाएगी और इसमें 28 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने पर आपको 9.42 रुपये  और देने होंगे। इस तरह 1 लीटर पेट्रोल दिल्ली में आपको 43.08 रुपये में मिलेगा। वहीं डीलर कमीशन जुड़ने के बाद यह 32.15 रुपये हो जाता है, जिसमें जीएसटी जोड़ने के बाद 1 लीटर डीजल 41.17 रुपये में मिलेगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को लगा 'जोर का झटका', शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस स्टेशन

Todays Beets: