Tuesday, May 14, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस को झटका - आखिरकार कांग्रेस ने मानी हार्दिक पटेल की मांग, मुस्लिम समुदाय बोला-हमारी अनदेखी की तो वोट नहीं देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस को झटका - आखिरकार कांग्रेस ने मानी हार्दिक पटेल की मांग, मुस्लिम समुदाय बोला-हमारी अनदेखी की तो वोट नहीं देंगे

अहमदाबाद । गुजरात चुनावों के रण में अपने सब कुछ झोंकने वाली राजनीतिक पार्टियों को इस बार कुछ खास चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। जहां भाजपा को पार्टी विरोधी ' युवा त्रिमूर्ति' के चलते अपनी रणनीति में बदलवा करना पड़ा है और इन्हें ध्यान में रखते हुए अपने टिकट वितरण में कई बदलाव किए हैं, वहीं अब कांग्रेस के लिए गुजरात में नई चुनौती खड़ी हो गई है। यह चुनौती कुछ और नहीं बल्कि टिकट वितरण को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों की एक चेतावनी है। शहर में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए ऐसे बैनर लगाये गए हैं, जिनमें कहा गया है कि यदि गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन के दौरान मुस्लिम समुदाय की अनदेखी की गई तो मुस्लिमों के वोट पार्टी को नहीं मिलेंगे। हालांकि इस सब के बीच कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक की एक मांग को मान लिया है। हार्दिक की मांग पर कांग्रेस पाटीदारों को 7-8 टिकट देने पर राजी हो गई है।

ये भी पढ़ें- देश में बरकरार है मोदी लहर, लोकप्रियता ग्राफ में वृद्धि, उत्तर के बजाए दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा चाहने वाले

पुराने शहर में कई जगह लगे बैनर

जानकारी के अनुसार, पार्टी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने सूरत पूर्व इलाके के तहत आने वाले पुराने शहर में कई इलाकों में इस तरह कै बैनर लगाए हैं। लगभग पिछले 20 सालों सत्ता से बाहर रही कांग्रेस को चुनौती देते इन बैनरों के जरिए कहा गया है कि उम्मीदवारों के चयन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी करने पर कांग्रेस को वोट नहीं दिया जाएगा। इस समय इस सीट से भाजपा के रंजीत  गिलितवाला विधायक हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने भाजपा के विज्ञापनों में राहुल गांधी को 'पप्पू' के बजाए 'युवराज' कहे जाने को दी मंजूरी

कांग्रेस कर सकती है आप उम्मीदवारों का ऐलान

इस सब से बीच खबर है कि कांग्रेस आज शाम या कल दोपहर तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। ऐसे में कांग्रेस के लिए ऐसी चुनौतियों को दरकिनार करना कुछ अन्य इलाकों में भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों को नाराज करने का आधार बन सकता है। ऐसे में कांग्रेस आला कमान टिकट वितरण को लेकर काफी सजग हो गया है। बता दें कि राज्य में नौ और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। 


ये भी पढ़ें- जेल हम जाएं, लाठियां हम खाएं फिर अचानक से श्री श्री रविशंकर कौन होते हैं मध्यस्ता करने वाले - वेदांती

हार्दिक की मांग मानी

इस सब के बीच कांग्रेस को राज्य के पाटीदारों से समर्थन मिल सकता है। असल में कांग्रेस ने युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मांग मान ली है। कांग्रेस हार्दिक पटेल से सलाह-मशविरा करके 8 उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हार्दिक ने आरक्षण की मांग के अलावा 7-8 टिकट भी मांगे थे, जिसे मंजूर कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें- जीएसटी के बावजूद मुनाफाखोरी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने बनाई ये रणनीति

Todays Beets: