Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाटीदार नेता ‘हार्दिक’ ने घर से ही शुरू किया अनशन, जूनागढ़ में धारा 144 लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाटीदार नेता ‘हार्दिक’ ने घर से ही शुरू किया अनशन, जूनागढ़ में धारा 144 लागू

नई दिल्ली। गुजरात सरकार और प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद पाटीदार आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को अपने घर से ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से हार्दिक की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और उनके घर पर आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। शहर में माहौल तनावपूर्ण न हो इसके लिए जूनागढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। गौर करने वाली बात है कि हार्दिक पटेल ने पहले ही अपने अनशन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई। 

गौरतलब है कि 3 साल पहले 25 अगस्त साल 2015 को गुजरात में पाटीदार आंदोलन की शुरुआत हुई थी जिसकी वजह से पूरे राज्य में काफी उपद्रव हुआ था। आंदोलन की हिंसा में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था। बता दें कि शुक्रवार को ही हार्दिक पटेल ने गुजरात पुलिस पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि करीब 80 पुलिस वाले सफेद कपड़ों में उनपर निगरानी रख रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में सरकार बदलते ही बदले ‘महबूबा’ के सुर, केंद्र को दी बात करने की नसीहत


यहां बता दें कि पाटीदार नेता ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने या नहीं मिलने के बावजूद उनका अनशन जारी रहेगा।  उनके अनशन के चलते जूनागढ़ के कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी 4 से ज्यादा लोगों पर रोक लगाई गई है। हार्दिक ने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से पत्र के जरिए अनशन की अनुमति और जगह मुहैया  कराए जाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह से मना कर दिया। 

 

Todays Beets: