Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मानसून की दस्तक ने जम्मू कश्मीर में मचाई तबाही, भूस्खलन से निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मानसून की दस्तक ने जम्मू कश्मीर में मचाई तबाही, भूस्खलन से निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान

नई दिल्ली। मानसून की दस्तक ने जम्मू कश्मीर में भी भारी तबाही मचाई है। गुरुवार से ही हो रही भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। वहीं डोडा जिले में भारी बारिश के चलते पावर प्रोजेक्ट कलनाई दुनदी में भूमि कटान होने से जेसीबी, टिप्पर सहित कई वाहन बह गए। इसके साथ ही निर्माणाधीन पावर प्रोजक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

गौरतलब है कि झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। राज्य में झेलम के अलावा तवी और चिनाब का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते 10 घंटे तक बंद रहा। इसके कारण अमरनाथ यात्रियों समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुगल रोड एवं सोनमर्ग-लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है। दक्षिणी कश्मीर के वीशू नाले पर बने 5 छोटे पुल बह गए हैं। 

यहां बता दें कि भारी बारिश के चलते नदियों में आए उफान में एक मां-बेटी के बह जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मां की मौत हो गई है जबकि बेटी नाजिया बानो (6) को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश का असर वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है। नदियों में उफान के कारण ग्रामीण इलाकों का संपर्क शहरों से बिल्कुल कट गया है। 


ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को लेकर दिया विवादित बयान, बंदर, भालू और गधे से की तुलना

मूसलाधार बारिश से डोडा जिला में 12वीं तक के सरकारी एवं निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डोडा मोहम्मद शरीफ चैहान ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए एहतियातन स्कूल बंद किए गए हैं। बटोत-डोडा-किश्तवाड़ के 110 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित है। राज्य पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल हीरपोरा, शोपियां में 165 विद्यार्थियों को रेस्क्यू कर बचाया। बताया जाता है कि नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से सभी विद्यार्थी फंस गए थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया।

 

Todays Beets: