Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिजबुल ने जारी किया 27 नए लड़ाकों का फोटो, घाटी में हिंसा की रची है साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिजबुल ने जारी किया 27 नए लड़ाकों का फोटो, घाटी में हिंसा की रची है साजिश

नई दिल्ली/ श्रीनगर । भारतीय फौज का आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान पाक परस्त आतंकी संगठनों के लिए भारी पड़ रहा है। इससे इतर हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन नए लड़ाकों की भर्ती कर रहे हैं। हाल में हिजबुल के नए आतंकियों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें 27 नए लड़ाके दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर हिजबुल ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में चले रहे प्रशिक्षण केंद्र की है। इस सब के बीच खबर यह भी है कि हिजबुल के लड़ाकों के बीच घाटी में कमांडर बनने के लिए होड़ भी शुरू हो गई है।

इस दौरान लश्कर से हिजबुल में आए कुछ लड़ाके कमांडर होने का दावा ठोक रहे हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने पूर्व की ऐसी ही एक फोटो के बाद इस फोटो में दिख रहे आतंकियों के खात्मे के लिए रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- मैं राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का इच्छुक नहीं, मैं तो ऊषा का पति बनकर ही खुश हूं - वेंकैया नायडू 

बता दें कि पूर्व में हिजबुल के 11 आतंकियों की एक फोटो जारी हुई थी, जिसमें बुरहान वानी समेत हाल में सेना की कार्रवाई में मारे गए सबजार अहमद भट्ट को देखा जा सकता था। सुरक्षा बलों ने उस फोटो में दिख रहे लगभग सभी आतंकियों का ढेर कर दिया है। मात्र एक आतंकी अभी जिंदा बचा है। इस सब के बीच हिजबुल ने अपने नए लड़ाकों की एक फोटो जारी की है, जिसमें 27 आतंकी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कई हिजबुल के नए लड़ाके हैं। 

ये भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के बाहर जोरदार विस्फोट, 


खुफिया एजेंसियों का कहना है कि हिजबुल इन आतंकी को 4-4 के गुट में भारतीय सीमा में प्रवेश करवाने की फिराक में है। इन सभी का मकसद घाटी समेत देश के विभिन्न कौने में आतंकी वारदातों को अंजाम देना है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक इन सभी लड़ाकों को वॉरफेयर ट्रेनिंग भी दी गई है। ये लड़ाके घाटी में हिंसा फैलाकर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुद्दा बनाने की फिराक में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- रेल हादसों पर काबू पाने की कवायद तेज, इंजन में लगाए जाएंगे कैमरे

बता दें कि गत वर्ष 8 जुलाई को बुरहान वानी को ढेर करने के बाद गत 27 मई को घाटी में एक ऑपरेशन चलाते हुए सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट्ट समेत 10 आतंकियों को ढेर किया था। सेना ने त्राल और रामपुर में अपने अभियान को अंजाम दिया था। मारे गए आतंकी सबजार को बुरहान वानी का उत्तराधिकारी बताया जाता था। यही कारण था सबजार के मारे जाने से पहले उसके साथ मारे गए आतंकी ने फोन कर सुरक्षा बलों पर पथराव करने और उनके अभियान में बाधा डालने की बात भी कही थी। 

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के नेताओं को बांटा निजी मोबाइल नंबर, कहा-सीधे मुझसे बात करो

Todays Beets: