Tuesday, May 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैं राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का इच्छुक नहीं, मैं तो ऊषा का पति बनकर ही खुश हूं - वेंकैया नायडू 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैं राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का इच्छुक नहीं, मैं तो ऊषा का पति बनकर ही खुश हूं - वेंकैया नायडू 

नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों में मंथन का दौर जारी है। िस बीच राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए नामों पर चर्चा का दौर जारी है। दोनों पदों के लिए राजनीतिक दल कुछ नामों पर मंथन कर रहे हैं। इनमें से एक नाम केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का भी है, लेकिन उन्होंने अपने ही अंजाम में अपने नाम को इस पद की दौड़ से बाहर बताते हुए कहा कि न मुझे राष्ट्रपति बनना है न उप-राष्ट्रपति, मैं तो ऊषा का पति बनकर ही खुश हूं। बता दें कि ऊषा वेंकैया नाडयू उनकी पत्नी का नाम है। 

ये भी पढ़ें- सीएम के तौर पर पहली बार रामलला के दर पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, हनुमानगढ़ी में भी करेंगे नमन

इन दिनों राष्ट्रपति पद के चुनावों को लेकर विपक्ष दल एकजुट होकर नाम पर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक नाम केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का भी था, लेकिन खुद उन्होंने एक बयान देकर अपना आप को इस दौड़ से बाहर बताया है। असल में वेंकैया नायडू के नाम पर चर्चा इस लिए भी हो रही थी कि वह दक्षिण की राजनीति से आए हैं और भाजपा दक्षिण में अपनी पैठ बनाने के लिए उन्हें राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि वेकैंया नायडू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- घाटी के अलगावादी नेताओं ने माना हमें पाकिस्तान से मिलती है आर्थिक मदद, हूर्रियत पर कसेगा शिकंजा


बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी के साथ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, शरद पवार समेत कई नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पिछले दिनों विपक्ष की एक बैठक भी हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक का नेतृत्व किया लेकिन इस बैठक में नीतिश कुमार के नहीं आने को भी कई नजरिये से देखा गया। 

ये भी पढ़ें - गुजराती आदिवासी पोपटभाई के घर खाना खाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एलपीजी सिलेंडर पहुंचा, नया...

 

Todays Beets: