Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेता ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया, कहा- वोट दोगे तो सुखी रहोगे, नहीं तो कष्ट उठाने पड़ेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा नेता ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया, कहा- वोट दोगे तो सुखी रहोगे, नहीं तो कष्ट उठाने पड़ेंगे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनावों में भाजपा के एक प्रत्याशी के पति द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को खुलेआम धमकाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, गत 13 नवंबर को बाराबंकी में भाजपा की एक जनसभा के दौरान पार्टी नेता आरके श्रीवास्तव ने सरेआम मुस्लिम मतदाताओं को धमकी दी। उन्होंने कहा कि वे लोग भाजपा को ही वोट दें वरना परिणाण भुगतने को तैयार रहे। भीख नहीं मांग रहा हूं। अगर वोट दोगे तो सुखी रहोगे। अगर नहीं दोगे तो जो कष्ट उठाना पड़ेगा, उसका अंदाजा तुमको खुद लग जाएगा। हालांकि यह सब वाक्या तब हुआ जब योगी सरकार के दो मंत्री भी मंच पर आसीन थे। इतना ही नहीं यहां बता दें कि भाजपा नेता रंजीत कुमार श्रीवास्तव खुद प्रत्याशी नहीं बल्कि उनकी पत्नी यहां से प्रत्याशी हैं। 

ये भी पढ़ें- मां की अपील से पिघल गया आतंकी बना बेटा, लश्कर में शामिल होने के 7 दिन बाद ही फुटबॉलर माजिद खान ने किया सरेंडर 

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, बाराबंकी जिले के नवाबगंज इलाके में गत 13 नवंबर को भाजपा की एक जनसभा हुई। इस दौरान राज्य की भाजपा सकरार के दो मंत्री दारा सिंह चौहान और रमापति शास्त्री भी मौजूद थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नेता रंजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा- अब समाजवादी की सरकार नहीं है। यहां पर तुम जाकर डीएम, एसपी से काम नहीं करवा सकते हो। यहां पर तुम्हारा कोई नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है। सड़क, खड़ंजा, नाली नगरपालिका का काम है।  दूसरी भी कुछ मुसीबतें तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं। मुसीबत में पड़े तो भाजपा सरकार बचाने नहीं आएगी। 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का 'पार्किंग घोटाला' उजागर, दिल्ली के 11 बस डिपो में खड़ी करवाईं निजी बस ऑपरेटरों की बसें


इसी क्रम में रंजीत कुमार ने कहा कि आज तुम्हारा कोई पैरोकार भाजपा के अंदर नहीं है। ऐसे में बिन भेदभाव तुम्हें भाजपा उम्मीदवार को जिताना होगा। ये जो दूरी तुम बढ़ाने जा रहे हो, अब अगर ये दूरी बनी रही तो, समाजवादी पार्टी बचाने नहीं आएगी। भाजपा का शासनकाल है, जो कष्ट तुमको नहीं झेलने पड़े थे, वो कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं रंजीत कुमार ने धमकी भरे अंदाज में कहा मैं मुसलमानों से कह रहा हूं, वोट दे देना। भीख नहीं मांग रहा हूं। अगर वोट दोगे तो सुखी रहोगे। अगर नहीं दोगे तो जो कष्ट उठाना पड़ेगा, उसका अंदाजा तुमको खुद लग जाएगा। 

ये भी पढ़ें- यूपी में आतिशबाजी करने पर जाना पड़ सकता है जेल, लखनऊ जिला प्रशासन ने लगाई रोक

इस पूरे घटनाक्रम पर जब बाराबंकी के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी इस बात की शिकायत मिली है। हम इस जनसभा का वीडियो देखेंगे इसके बाद जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Todays Beets: