Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मां की अपील से पिघल गया आतंकी बना बेटा, लश्कर में शामिल होने के 7 दिन बाद ही फुटबॉलर माजिद खान ने किया सरेंडर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मां की अपील से पिघल गया आतंकी बना बेटा, लश्कर में शामिल होने के 7 दिन बाद ही फुटबॉलर माजिद खान ने किया सरेंडर 

श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग से आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल हुए एक शानदार फुटबॉलर माजिद खान ने गुरुवार देर रात हथियार के साथ सरेंडर कर दिया। 20 वर्षीय माजिद एक सप्ताह पहले ही लश्कर में शामिल हुआ था और पिछले दिनों एक आतंकी के जनाजे में गोलियां चलाता दिख रहा था। इस घटना के बाद इस युवा कश्मीरी के मां-पिता ने बेटे को सरेंडर करने की बात कही थी। इसके बाद माजिद खान ने राष्ट्रीय राइफल के सामने सरेंडर कर दिया है। इस समय वह पुलिस की हिरासत में हैं। उससे आतंकी संगठन लश्कर के बारे में पूछताछ चल रही है। 

ये भी पढ़ें - पुंछ में एक बार फिर से ‘नापाक’ हरकत, दिगवार सेक्टर में भारी गोलाबारी जारी, भारत भी दे रहा करारा जवाब

 

मां की अपील आई काम

बता दें कि घाटी का एक उम्दा फुटबॉलर रहा माजिद खान पिछले दिनों लापता हो गया था। बाद में वह एक आतंकी जनाजे में हथियारों से फायरिंग करता दिखा। जिसके बाद साफ हुआ कि वह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल हो गया है। उसकी इस हरकत पर परिजनों का हाल बुरा हो गया। उसकी मां ने अपने बेटे से गुहार लगाई थी कि आतंकी बनने के बाद वह किसी की हत्या करने से पहले अपनी मां की गोली मारकर हत्या करे। इतना ही नहीं माजिद की मां ने अपने बेटे से कहा था कि वह पुलिस के सामने सरेंडर कर दे और फिर से अपनी आम जिंदगी में लौट आए। 


ये भी पढ़ें - भाजपा के खिलाफ हार्दिक को गले लगाना कांग्रेस को पड़ रहा भारी, गहलोत-हार्दिक की बैठक आज, पाटीदार आरक्षण पर माथापच्ची 

 

ये भी पढ़ें - मोदी कैबिनेट ने आम जनता के लिए खोला पिटारा, घर खरीदने वालों को दिया बड़ा तोहफा 

सप्ताह भर में ही छोड़ दिया आंतकी संगठन

मां का रोता हुआ वीड़ियो देखकर माजिद का दिल पिघल गया। उसने लश्कर में शामिल होने के बाद एक सप्ताह बाद ही गुरुवार रात राष्ट्रीय राइफल्स के सामने हथियार समेत सरेंडर कर दिया। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। माजिद से पूछा जा रहा है कि आखिर किसने उसे आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए उकसाया और उसके साथ कितने और युवा लश्कर में शामिल हुए हैं। 

Todays Beets: