Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रद्द हो सकता है आज पुणे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वन-डे मैच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रद्द हो सकता है आज पुणे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वन-डे मैच

नई दिल्ली । पुणे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सरगांवकर की पिच रिपोर्ट से जुड़ी अहम जानकारी सट्टेबाजों के लिए लीक करने के खुलासे के बाद अब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच पर संकट के बादल छा गए हैं। एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि सरगांवकर ने सट्टेबाजों के लिए पिच रिपोर्ट लीक कर दी है, जिसके बाद अब बीसीसीआई के अधिकारी इस मैच को रद्द करने के संबंध में अहम बैठक कर रहे हैं। इस मामले से ICC  को भी अवगत करा दिया गया है, जिसके बाद सभी मैच को लेकर बैठक कर रहे हैं। इस सब के बीच पिच क्यूरेटर को ग्राउंड से दूर रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- पुणे में आज होने वाले वन-डे पर सट्टेबाजी की मार, पिच क्यूरेटर ने सट्टेबाजों के लिए लीक की अहम जानकारी

बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में बुधवार को खेले जाने वाले मैच से पहले पिच क्यूरेटर को लेकर न्यूज चैनल आजतक ने एक बड़ा खुलासा किया है। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिच के क्यूरेटर पांडुरंग सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर दी है। इतना ही नहीं पिच से जुड़ी जानकारियां और सट्टेबाजों के मन मुताबिक पिच बनाने का भी आश्वासन दे डाला।


ये भी पढ़ें- रेलवे की नई वेबसाइट पर जाकर तेजी से बुक कर सकेंगे अपना ऑनलाइट टिकट, ट्रेन लेट की जानकारी SMS से मिलेगी

स्टिंग ऑपरेशन में साफ दिखाई दे रहा है कि पिच क्यूरेटर ने पुणे की पिच पर प्रतिबंधित कील वाले जूते पहनकर चलने दिया और तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने का भी आश्वासन दिया। हालांकि मैच से पहले हुए इस खुलासे को लेकर खिलाड़ियों से लेकर बीसीसीआई अधिकारी सकते में आ गए हैं। इस सब के बीच बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले में आरोपी क्यूरेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: