Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा LIVE - जम्मू कश्मीर आक्षण संशोधन बिल ध्वनिमत से पास , राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाए जाने पर हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा LIVE - जम्मू कश्मीर आक्षण संशोधन बिल ध्वनिमत से पास , राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाए जाने पर हंगामा

नई दिल्ली । अपने दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार सुबह लोकसभा में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने और जारी रखने संबंधी प्रस्ताव पेश किया । इस प्रस्ताव पर कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों ने विरोध दर्ज कराते हुए अपने विचार रखे । इसके साथ ही सदन में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । इस पर लाए गए विपक्ष के किसी संशोधन को सदन में मंजूरी नहीं मिली । हालांकि इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस के कई आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं, अब चुनाव आयोग को इस मामले में अंतिम फैसला लेना होगा ।

Loksabha Live - स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेसी सांसद से कहा - माननीयजी सीट पर बैठे बैठ ज्ञान न दें, ये संसद है गरिमा बनाए रखें

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को लोकसभा में आए तो उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे का जिक्र करने के साथ ही सदन में दो प्रस्ताव सदन में रखे । इसमें जहां एक जम्मू कश्मीर आरक्षण संसोधन बिल था तो दूसरा प्रस्ताव जम्मू कश्मीर में लागू राष्ट्रपति शासन को 6 महीने बढ़ाने संबंधी था । इस बिल को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने घाटी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए , अगर ऐसा था तो वह साथ साथ विधानसभा चुनाव भी करवा सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया । इस दौरान सदन में काफी हो हल्ला भी हुआ ।

राहुल गांधी निराशा और गुस्से में , यूपी में प्रचंड हार के लिए प्रियंका गांधी - ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाएंगे जिम्मेदार!

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी अमित शाह से पूछा कि आज शहीदों की तादाद पहले से ज्यादा बढ़ी है तो ऐसे में आपकी कश्मीर नीति हमसे ज्यादा सफल कैसे हो गई ।  उन्होंने कहा कि आज लोकल आतंकियों की तादाद बढ़ी है, कश्मीरी पंडितों के बारे में सरकार की क्या नीति है, दाऊद के आपकी सरकार कब पकड़ कर ला रही है।

बड़गाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता , बड़ी वारदात की साजिश में बैठे आतंकियों से मुठभेड़ , एक ढेर दूसरा फरार


बाद में अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि लोकसभा चुनावों में जहां कुछ सीटें थीं, वहीं विधानसभा चुनावों में सीटें और उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा होती है । ऐसे में सभी सीटों और उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए उस दौरान हम तैयार नहीं थे । यह सही में एक चुनौती भरा काम होता है , लेकिन अब हम तैयार हैं । अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है । वह चुनावों की तारीखों को लेकर अपनी बैठकें कर सकती है ।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी समकक्ष पुतिन से कहा- इस बार चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करना, ...और पुतिन हंसने लगे

वहीं अमित शाह ने कहा कि कश्मीर की आवास में शंका के बीज रोपने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है ।  कांग्रेस की सरकार में जनता का विश्वास चूर होता गया और आतंकवाद चरम पर जाता गया । भारत का झंडा फहराना भी कश्मीर में मुमकिन नहीं था, जोशीजी और नरेंद्र मोदी ने जान की बाजी लगाकर वहां भारत का झंडा फहराया था । उन्होंने कहा कि जिनके मन में भारत का विरोध है उनके मन में डर होना चाहिए, हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं हैं । आज कश्मीर की आवाम को केंद्र की नीतियों का लाभ मिल रहा है, लोगों के पास मोदीजी का कार्ड पहुंचा है. शंका का पर्दा कांग्रेस ने डाला है ।

लोकसभा LIVE - गृहमंत्री अमित शाह ने J&K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा , कांग्रेस ने जताया विरोध

 

Todays Beets: