Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद LIVE : विपक्ष की मांग, PM मोदी संसद में आकर बताएं ट्रंप के बयान का पूरा सच , राहुल बोले- ...तो पीएम ने देश से दगाबाजी की!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद LIVE : विपक्ष की मांग, PM मोदी संसद में आकर बताएं ट्रंप के बयान का पूरा सच , राहुल बोले- ...तो पीएम ने देश से दगाबाजी की!

नई दिल्‍ली । अमेरिका की यात्रा पर गए पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी करते हुए सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया कि अब भारत समेत अमेरिका और पाकिस्तान की राजनीति में सियासी भूचाल सा आ गया है। ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने कश्‍मीरी के मसले पर उनसे मध्‍यस्‍थता की गुजारिश की थी । ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका में ही राष्ट्रपति घिर गए हैं, उनके सांसद भारत सरकार से माफी मांग रहे हैं, तो अमेरिकी विदेश मंत्रालय तक सफाई के तौर पर बयान जारी कर रहे हैं। इस सब के बीच फिर से कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी से सदन में आकर इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करने की मांग कर डाली है । हालांकि विदेशमंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर बयान जारी कर दिया है लेकिन विपक्ष की मांग है कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए । उनकी जगह किसी अन्‍य मंत्री का बयान स्‍वीकार्य नहीं होगा । वहीं राहुल गांधी नें भी  इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर साफ किया कि ट्रंप का बयान अगर सही है तो पीएम मोदी ने देश के साथ दगाबाजी की है ।

 

कर्नाटक LIVE : SC ने बुधवार तक टाली बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, आज फिर फ्लोर टेस्ट की कवायद

क्या बोले थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दो सप्ताह पहले मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट हुई थी और उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या आप मथ्यस्थ बनना चाहेंगे? मैंने पूछा कहां? उन्होंने कहा, कश्मीर में । वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की भूमिका निभाने का आग्रह किया है । इसपर ट्रंप ने कहा, 'अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मध्यस्थ बन कर खुशी होगी।

ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक जवाब- कश्मीर सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दा , अमेरिकी सांसद ने माफी मांगी


मैं नहीं समझता ट्रंप बिना सोचे समझे बोले होंगे

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मसले पर कहा - सबने TV चैनलों पर देखा होगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान कहा कि 2 हफ्ते पहले जब पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो उन्‍होंने मध्‍यस्‍थता (mediate) करने के लिए कहा ।  आज तक हमारी विदेश नीति रही है कि ये दोनों देशों के बीच का मामला है, इसमें विश्व की कोई ताकत बीच में नहीं आ सकती । हम द्विपक्षीय इस समस्या का समाधान निकालेंगे । गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब सवाल उठता है कि हमारे देश की पॉलिसी में क्‍या इतना बड़ा बदलाव आया है? आखिर दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने ऐसा कहा है । मैं नहीं समझता कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने बिना सोचे-समझे बोला होगा । इसके साथ ही आजाद ने ये भी कहा कि मैं नहीं कहता कि हमारे प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है । लेकिन प्रधानमंत्री खुद आकर ये बात कहें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने झूठ बोला है । हम अपने देश के प्रधानमंत्री की बात मानेंगे , लेकिन अगर कोई अफसर ये बात बोलेगा तो हम नहीं मानेंगे ।

आम्रपाली समूह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान , NBCC सारे लंबित प्रोजेक्ट पूरे करेंगी , RERA का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

थरूर बोले- मोदी ऐसा कभी नहीं कह सकते

वहीं वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रंप सरासर झूठ बोल रहे हैं । पीएम मोदी कभी भी कश्मीर मसले में किसी तीसरे की मध्यस्थता की बात नहीं कह सकते हैं ।  थरूर बोले- बातचीत के दौरान पीएम मोदी की कही गई बातों को ट्रंप ठीक से समझ नहीं पाए होंगे, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं ।

एस. जयशंकर ने सदन में दिया स्‍पष्‍टीकरण

इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है । पीएम मोदी ने ऐसी कोई मांग राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं की है । उन्होंने साफ किया कि भारत का लगातार यह पक्ष रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता ही होगी । पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत की शर्त ये है कि सीमा पार से आतंकवाद बंद हो । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर कश्मीर मसले पर बातचीत करना चाहता है तो उसे पहले आतंकवाद पर लगाम लगानी होगी । 

Todays Beets: