Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल ने दिखाया कांग्रेस को आईना , कहा- मैदान में आप-भाजपा, कांग्रेस को महज 9 फीसदी वोट मिलेंगे 

अंग्वाल संवाददाता
केजरीवाल ने दिखाया कांग्रेस को आईना , कहा- मैदान में आप-भाजपा, कांग्रेस को महज 9 फीसदी वोट मिलेंगे 

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। यहां तक की कुछ पार्टियों ने तो चुनावों को ध्यान में रखते हुए बयानबाजी भी तेज कर दी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस समय केजरीवाल की आप पार्टी की नजरें दिल्ली की सभी 7 सीटों पर है। इस सब को ध्यान में रखते हुए आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में आप और भाजपा के बीच टक्कर है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के एक सर्वे पर छपी खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मात्र 09 फीसदी वोट ही मिलेंगे।

आप लड़ती है लोगों के हक में 

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में भाजपा से अपनी सीधी टक्कर की बात लिखी है, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर जोरदार झटका मिलने का दावा किया है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के लोगों को यह बात लगती है कि उनके हक के लिए अगर कोई पार्टी खड़ी है तो वह आम आदमी पार्टी ही है। जबकि कांग्रेस और भाजपा के सांसद तो दिल्ली के विकास और यहां के लोगों के हितों का ध्यान ही नहीं रखते न  ही इस बारे में कुछ सोचते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने NOTA को लेकर दिया बड़ा फैसला , अब राज्यसभा चुनावों में नहीं होगा इसका इस्तेमाल

 

दखलअंदाजी न करें या सीएम बन जाएं


वहीं केजरीवाल ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर के कहा है कि 'मोदीजी ने लाल किले से कहा कि उन्होंने 6 करोड़ फ़र्ज़ी राशन कार्ड कटवाए। PMO दिल्ली के अफसरों को फोन करके ज़बर्दस्ती कार्ड कटवाता है। उन्होंने कहा, मोदीजी, आप देश संभालिए, देश संभल नहीं रहा,दिल्ली में दख़लअंदाजी बंद कीजिए या फिर PM छोड़कर दिल्ली के CM बन जाइए। 

केजरीवाल बोले- हमें मजबूत बनाएं दिल्लीवाले

इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील करी कि दिल्ली के हित को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की सभी 07 सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसद होते तो न ही दिल्ली में सीलिंग होती और न ही मेट्रो का किराया बढ़ने दिया जाता।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, हाल जानने मुंबई पहुंचे तेजस्वी

जनता भाजपा से नाराज

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को भी एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था। अपने उस ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने कहा था कि लोग मौजूदा समय में भाजपा से नाराज हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज में रोड़े अटकाने के लिए लोग भाजपा से गुस्सा हैं। हिंदी में किए अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा - जनता भाजपा सांसदों से खासी नाराज है। जनता आप'' की दिल्ली सरकार से बहुत खुश हैं । भाजपा ने दिल्ली सरकार के कामों में रोड़े अटकाए हैं।  2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को दिल्ली में बड़ा झटका लगने वाला है। 

एशियाड खेल- 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने रिकॉर्ड प्वाइंट के साथ स्वर्ण पर लगाया निशाना, ...

Todays Beets: