Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 सांसदों को किया सदन से निलंबित, इन सांसदों ने अध्यक्ष पर फेंके थे कागज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 सांसदों को किया सदन से निलंबित, इन सांसदों ने अध्यक्ष पर फेंके थे कागज

नई दिल्ली।

लोकसभा के मानसून सत्र का छठवां दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया। सोमवार को शून्यकाल के दौरान स्पीकर ने सदन की कार्रवाई बाधित करने का प्रयास करने वाले कांग्रेस के छह सांसदों को पांच बैठकों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया और लोकसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। इन सांसदों पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज फेंकेने का आरोप है।

ये भी पढ़ें— कश्मीरी पंडितों की हत्या मामले की दोबारा नहीं होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कामकाज में व्यवधान डालने के लिए 6 सदस्यों को नियम 374 (ए) के तहत सदन की पांच बैठकों से निलंबित किया जाता है। जिन सांसदों को  निलंबित किया गया है, उनमें गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, एमके राघवन, सुष्मिता देब और के सुरेश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— चीनी सेना ने दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा डोकलाम से सेना हटाए भारत


सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने भीड़ की हिंसा मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के सांसद प्रश्नकाल स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि आरजेडी व कांग्रेस ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। जब कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के समक्ष कागज उछाले तो अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसदों के द्वारा इस तरह की हरकत शर्मनाक है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि देखना चाहती हूं कि सांसद कितनी अनुशासन हीनता कर सकते हैं, देश भी इनके बर्ताव को देख रहा है।

ये भी पढ़ें— जेएनयू में आर्मी टैंक रखने की वीसी ने की मांग, कारगिल दिवस के उत्सव पर कहा स्टूडेंट्स को वीरता और देश प्रेम का संदेश देगा टैंक

इस बीच महाजन ने  सांसदों से प्रश्नकााल के दौरान हंगामा न करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद किसी भी विषय पर चर्चा हो सकती है, लेकिन सांसद नहीं माने और हंगामा जारी रखा।बता दें कि इससे पहले 2015 में भी स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पोस्टर दिखाने और शोरशराबा करने वाले कांग्रेस के 25 सदस्यों को पांच बैठकों के लिए निलंबित कर दिया था। तब कांग्रेस अध्य़क्ष सोनिया गांधी ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र का काला दिन बताया था।

 

Todays Beets: