Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान का अगला पहिया हुआ जाम, बाल-बाल बचे 298 यात्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान का अगला पहिया हुआ जाम, बाल-बाल बचे 298 यात्री

लखनऊ । चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक बहुत बड़ा विमान हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर 298 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान की जान उस समय बाल-बाल बची, जब रनवे पर उड़ान भरने के लिए पहुंचे सऊदी अरेबिया एयरलाइंस के विमान का अगला पहिया लगभग जाम हो गया। ऐसे में पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे पर ही रोका। ऐसे में पायलट की समझारी से क्रू मेंबर समेत 298 लोगों को सुरक्षित उतारा गया। हालांकि रनवे पर विमान के फंस जाने के चलते एयरपोर्ट से विमानों का संचालन काफी देर तक प्रभावित रहा। देर रात तक लखनऊ आने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया। इसके चलते लखनऊ से उड़ाने भरने वाले यात्रियों को घंटे एयरपोर्ट पर ही गुजारने पड़े।

ये भी पढ़ें- LIVE- कुलभूषण पर बोली सुषमा, कहा- पाकिस्तान ने बेअदबी की इंतहा कर दी

बता दें कि बुधवार शाम सऊदी अरेबिया एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर आया। यह विमान शाम 5:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से क्रू मेम्बर सहित 298 यात्री लेकर रियाद के लिए उड़ान भरने जा रहा था। लेकिन रनवे पर उड़ान भरने के लिए दौड़ते ही एकाएक विमान के अगले पहिए में अचानक तकनीकी खराबी आई और पहिया जाम हो गया। पायलट को इसकी जानकारी मिलते ही उसने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया। इसके बाद लट ने विमान को रनवे से हटाने की कोशिश की लेकिन वह रनवे से हिला तक नहीं। रात 11 बजे तक तकनीकी टीम इस विमान को हटाने की कवायद में जुटे रहे, तब जाकर रनवे से विमान हट सका। 

ये भी पढ़ें- तत्काल टिकट घोटाले का मास्टरमाइंड निकला सीबीआई का प्रोग्रामर, छापेमारी में मिली बड़ी रकम 


हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं वहां से उड़ाने भरने वाली फ्लाइटें लेट होती चली गईं। इस घटना के बारे में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसके चलते लोगों में बेचैनी बढ़ गई। वहीं कई अधिकारियों के हाथ-पांव भी फूल गए। इस दौरान करीब 6 फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकीं। इनमें तीन गो एयर की फ्लाइट, दो इंडिगो व एक एलिएंस एयर का विमान शामिल थे। दिल्ली, मुम्बई, पटना, हैदराबाद सहित अन्य स्थानों से लखनऊ आ रहे विमान एअरपोर्ट के उपर चक्कर लगाते रहे। 

ये भी पढ़ें- सरोजनी नगर इलाके में माॅडल से गैंगरेप, पुलिस 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

वहीं अपनी फ्लाइट की देरी के चलते एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने जब हंगामा शुरू कर दिया तो उन्हें रनवे पर हुए हादसे की जानकारी दी गई। तब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों में काफी गुस्सा भी देखा गया। 

Todays Beets: