Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - मद्रास हाईकोर्ट ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर लगाई रोक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - मद्रास हाईकोर्ट ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर लगाई रोक 

नई दिल्ली ।  तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट यूनिट से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछले 100 दिनों से स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के चलते अब मद्रास हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला लिया है। कोर्ट ने स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह फैसला मंगलवार को प्रदर्शकारियों के अचानक हिंसक होने के बाद लिया है। मंगलवार को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और फायरिंग की, जिसमें 12 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इतना ही नहीं करीब 80 लोग घायल हो गए। इस सब के बाद अब कोर्ट ने इस प्लांट के विस्तार पर रोक लगा दी है। वहीं तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है । 

बता दें कि प्लांट के लेकर हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने घटनास्थल के करीब धारा 144 लगाई हुई है। इतना ही नहीं पड़ोसी जिलों से 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए भेजा गया है। वहीं इस मामले के राजनीतिक होने के बाद से अब तमिलनाडु के बड़े नेताओं जैसे स्टालिन, वाइको, थिरुमवालन मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे आज शपथ, दिखेगी विपक्षी एकजुटता, भाजपा करेगी विरोध  

ये भी पढ़ें - नक्सलियों ने भाजपा सांसद के फार्महाउस पर किया आईईडी धमाका, एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी और आरएसएस पर हमला किया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा-  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के आगे न झुकने पर तमिलों का नरसंहार किया जा रहा है। मोदी और आरएसएस की बुलेट तमिलों की आवाज को शांत नहीं कर पाएगी। मेरे तमिल भाइयों और बहनों मैं हमेशा आपके साथ हूं।


 

ये भी पढ़ें - स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, 9 की मौत और 40 से ज्यादा घायल, इलाके में धारा 144 लागू

वहीं इस क्रम में अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट किया है। तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग पर प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा- तमिलनाडु सरकार को शर्म आनी चाहिए । क्या उसे विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। क्या उन्हें दिखाई नहीं दे रहा कि लोग प्रदूषण को लेकर आक्रोशित हैं या सत्ता में बने रहने के लिए केंद्र की धुन पर नाचने में व्यस्त हैं । 

 

Todays Beets: