Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे आज शपथ, दिखेगी विपक्षी एकजुटता, भाजपा करेगी विरोध  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे आज शपथ, दिखेगी विपक्षी एकजुटता, भाजपा करेगी विरोध  

नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच बुधवार को कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार शपथ लेगी। इस दौरान केवल मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के नेता जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  कर्नाटक में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इस शपथ ग्रहण का विरोध करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें अगले ही दिन विधानसभा पटल पर अपना बहुमत साबित करना होगा। बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के बाकी नेता बाद में शपथ लेंगे। कांग्रेस के नेता वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्रिमंडल के 34 मंत्रियों में से कांग्रेस के कोटे से 22 मंत्री होंगे जबकि मुख्यमंत्री सहित जेडीएस के कोटे से 12 मंत्री बनेंगे। 

ये भी पढ़ें - सेना के जवान में उभरा असंतोष, गलती से एलओसी पार करने वाले जवान ने की समयपूर्व रिटायरमेंट की मांग


यहां बता दें कि कांग्रेस के केआर रमेश कुमार कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर होंगे। बताया जा रहा है कि कर्नाटक की राजनीति में भारी उठापटक के बीच बुधवार को भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए विपक्षी दलों के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। शपथग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कम्यूनिस्ट पार्टी के भी नेता मौजूद रहेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कुमारस्वामी के शपथग्रहण का विरोध करने का फैसला लिया है। भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन करेंगे। 

 

Todays Beets: