Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तिनसुकिया में उग्रवादियों ने लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 5 की मौत कई घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तिनसुकिया में उग्रवादियों ने लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 5 की मौत कई घायल

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बाद उत्तरपूर्वी राज्य असम के तिनसुकिया इलाके में उग्रवादियों ने देर रात 5 लोगों को अगवाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लोगांे को अगवा करने के बाद उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने तिनसुकिया जिले के ढोला सादिया के बिश्नाईमुख गांव में इस हमले को अंजाम दिया है। इस हमले के पीछे उल्फा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। असम में लोगों की हत्या पर राजनीति भी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे एनआरसी से जोड़ दिया है।

गौरतलब है कि हथियारों से लैस उग्रवादियों ने ढोला सादिया इलाके में पहुंचकर लोगों को घरांे से निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां बरसाने के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गए। पुलिस इस हमले के पीछे उल्फा का हाथ बता रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 


ये भी पढ़ें - किश्तवाड़ में भाजपा के राज्य सचिव को आतंकियों ने मारी गोली, तनावपूर्ण माहौल के बाद लगा कर्फ्यू

यहां बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के मंत्री केशव महंत व तपन गोगोई को डीजीपी कुलधर सैकिया के साथ घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाकयादा लोगों के नाम जारी करते हुए इसे एनआरसी से जोड़ते हुए सरकार के रवैये पर सवाल उठाया है। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि असम में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सिलिगुड़ी व कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियां निकाली जाएंगी। 

Todays Beets: