Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेघायल में चल रहे अवैध खदान पर एनजीटी हुआ सख्त, सरकार पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मेघायल में चल रहे अवैध खदान पर एनजीटी हुआ सख्त, सरकार पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। मेघालय के जयंतिया हिल्स में कोयले की खदान में मजदूरों को बचाने का सिलसिला जारी है। इस बीच मेघालय सरकार द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने में असफल रहने पर एनजीटी ने 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। खदान मामले में अधिकरण की सहायता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट 2 जनवरी को एनजीटी अध्यक्ष एके गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मेघालय में अधिकतर खदानों का संचालन बिना किसी लीज और लाईसेंस के चल रहा है। 

गौरतलब है कि एनजीटी में सुनवाई के दौरान मेघालय सरकार ने माना कि यहां बड़ी संख्या में खदानों का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। बता दें कि इन अवैध खनन पर रोक लगाने में असफल रहने के बाद एनजीटी ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है। 

ये भी पढ़ें - ‘बुआ-बबुआ’ साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, 15 जनवरी के बाद हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान 


यहां बता दें कि पिछले कई दिनांे से मेघालय की जयंतिया हिल्स में 370 फुट गहरी अवैध खदान में एक नदी का पानी आ जाने के कारण 15 लोग 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं। फिलहाल उन लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं लेकिन अभी तक एक भी मजदूर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि 14 दिसंबर की शाम को अवैध खनन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गौर करने वाली बात है कि मजदूरों को बचाने के अभियान में सरकार की तरफ अभी तक 50 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। आपको बता दें कि मजदूरों को बचाने में असफल रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी फटकार लगाया है। 

Todays Beets: