Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की पहल, अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेज सकेंगे अपना नाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की पहल, अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेज सकेंगे अपना नाम

नई दिल्ली । केंद्र सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने नाम को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए  भेज सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन करती थी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए एक नई पहल की है, जिसके तहत अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपना नाम भेज सकेंगे। 

यें भी पढ़ें-दुनिया ने त्योहार की तरह मनाया योग दिवस, कहीं कंपकपाती ठंड में तो कहीं चलती ट्रेन में लगीं मुद्राएं

पुरस्कार चयन प्रक्रिया

इस प्रक्रिया का चयन अध्यापकों के पढ़ाने के तरीके और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए प्रयोगों के आधार पर किया जाएगा । सबसे पहले जिला स्तर पर 3 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर के चुना के बाद प्रतिभागियों का राज्य स्तर पर चुनाव होगा, जिसमें 6 अध्यापकों का चुनाव होना होगा। अंत में पूरे देश से 50 शिक्षकों को ही राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। अध्यापक अपने काम का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। 

यें भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में सरकार गिरते ही आतंकियों और अलगाववादियों पर कसा शिकंजा, यासीन मलिक लिए गए हिरासत में


इन कामों के आधार पर चयन

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा है कि शिक्षकों के पठन-पाठन में किए गए नए प्रयोगों, अध्यापकों के द्वारा कि गई नई गतिविधि , समाज को बदलने के लिए किए गए काम आदि के आधार पर चुनाव होगा । बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की शुरुआत 1958 में की गई थी। इस पुरस्कार को 5 सिंतबर शिक्षक दिवस पर दिया जाता है। 

यें भी पढ़ें-धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

इन स्कूलों के अध्यापक भेंज सकते है नाम  

बता दें कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक अपने नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेंज सकते हैं । इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई, रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल , तिब्बतियों  के केंद्रीय विद्यालय और परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी के शिक्षक आपने नाम को पुरस्कार के लिए भेंज सकते हैं।

Todays Beets: