Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लाहौर तक दिखने वाले सबसे ऊंचे तिरंगे से डरा पाकिस्तान, झंडा हटाने को कहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लाहौर तक दिखने वाले सबसे ऊंचे तिरंगे से डरा पाकिस्तान, झंडा हटाने को कहा

अटारी बॉर्डर (अमृतसर ) । भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर भारत द्वारा लगाए गए 360 फुट ऊंचे झंडे को देखकर पाकिस्तान को घबराहट होने लगी है। पाकिस्तान ने अब आरोप लगाए हैं कि इस झंडे के ऊपरी हिस्से पर भारत ने कुछ कैमरे लगाए हैं, जिससे भारतीय सेना पाकिस्तान के इलाकों की जासूसी कर रही है। हालांकि बीएसएफ ने पड़ोसी देश के इन आरोपों को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि पाकिस्तान भारत की ओर से होने वाली हर गतिविधि से घबराता ही रहता है। उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। 

ये भी पढ़ें -अमेरिका में नस्लीय हमलाः नकाब पहने शख्स ने पूछा था, कहां से आए हो और मार दी गोली

बता दें कि पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने रविवार को अटारी बॉर्डर पर एक 360 फुट की ऊंचाई पर एक 120 फुट लंबे और 80 फुट चौड़े फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया था। इसके निर्माण पर करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस झंडे को लेकर अब पाकिस्तान सरकार ने अपनी आपत्ति जताते हुए भारत पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाए गए इस झंडे को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से अपनी आपत्ति जताई है। पाकिस्तानी रेंजर्स का कहना है कि भारत ने झंडे के पोल में कई कैमरे लगाए हैं, जिससे वह पाकिस्तान के हिस्सों की जासूसी कर रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान रेंजर्स ने इस झंडे को सीमा से दूर लगाने के लिए कहा है। पड़ोसी देश ने इसे अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन करार दिया। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने दिया भारतीय उम्मीदों को करारा झटका, एच1बी वीजा प्रीमियम प्रासेसिंग 6 माह के लिए बंद


इससे इतर, बीएसएफ के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि उन्होंने ये फ्लैगमास्ट जीरो लाइन से 200 मीटर पहले स्थापित किया है। जहां तक पाकिस्तान द्वारा पोल पर कैमरे लगाने की बात कही जा रही है तो बीएसएफ ने पड़ोसी देश के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पंजाब सरकार के मंत्री अनिल जोशी ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है। हमें हमारी धरती पर इस तरह की किसी भी गतिविधि को करने से कोई नहीं रोक सकता। 

हालांकि इस मामले में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने कहा कि जोशी ने अपना नाम चमकाने के लिए देश के पैसे की बर्बादी कर यह झंडा लगाया है। उन्होंने कहा, अगर इस झंडे को लगाने के लिए कोई टैंडर लाया गया होता तो इसका खर्च आधा होता। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगर जांच हुई तो जोशी की झूठ सामने आ जाएगा। इस पर जोशी ने कहा कि मैं देश व जनहित से जुड़े काम करता हूं। मन्ना जैसे लोग देश के दुश्मन और जमीन पर बोझ हैं। 

ये भी पढ़ें -रिपोर्ट का दावा, 2050 तक भारत होगा सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश

Todays Beets: