Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत—चीन के बीच डोकलाम विवाद में कूदा पाकिस्तान, चीनी उच्चायुक्त से पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने की मुलाकात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत—चीन के बीच डोकलाम विवाद में कूदा पाकिस्तान, चीनी उच्चायुक्त से पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने की मुलाकात

नई दिल्ली।

कश्मीर घाटी में लगातार आतंकवादी गतिविधियों के जरिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटा पाकस्तान अब भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद में भी टांग अड़ाने की कोशिश में है। भारत—चीन के बीच चल रहे सीमा गतिरोध के बीच भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने चीन के उच्चायुक्त लू झाओहुई से मुलाकात की। इतना ही नहीं वह जल्द ही भूटान के उच्चायुक्त वेटसॉप नमगेल से भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें— सीमा विवाद पर चीन का नया पैंतरा, चीनी ​मीडिया ने ​हिंदू राष्ट्रवाद को बताया सिक्किम विवाद का मुख्य कारण

खबरों के अनुसार, दरसअल, बासित दोनों देशों के उच्चायुक्तों से मिलकर डोकलाम विवाद पर बातचीत करना चाहते हैं। बासित की मंशा इस विवाद के जरिए भारत के खिलाफ अपने हित साधना है। हालांकि बासित और झुआहुई के बीच क्या बता हुई, उसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है। वैसे बासित ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और अगले महीने पाकिस्तान लौट सकते हैं।


ये भी पढ़ें— चीन से सीमा विवाद पर सुषमा की दो टूक- हम पीछे नहीं हटेंगे, पूरी दुनिया हमारे साथ

बता दें कि भारत और चीन के बीच सिक्किम के पास स्थित डोकलाम को लेकर विवाद चल  रहा है। दरअसल, चीन डोकलाम में सड़क बनाना चाहता है। भारत और भूटान दोनों ने इसका विरोध किया है। यह इलाका भारत, भूटान और चीन की सीमा के पास स्थित है और सामरिक रूप से बेहद संवेदनशील है। भारत की मुख्यभूमि को उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ जोड़ने वाला सिलिगुड़ी गलियारा इसी के ठीक नीचे, करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चीन द्वारा सड़क बनाने की कोशिश को रोकने के लिए भारत ने इलाके में अपनी सेना भेज दी हैं। चीन का कहना है कि भारत सेना को वापस बुलाए, वहीं भारत ने डोकलाम से हटने से साफ इनकार कर दिया है। भारत का कहना है कि कूटनीति से ही इसका हल निकल सकता है।

 

 

Todays Beets: