Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पराक्रम पर्व मनाने जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का करेंगे लोकार्पण 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पराक्रम पर्व मनाने जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का करेंगे लोकार्पण 

जोधपुर। सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शौर्य दिवस मनाने के लिए जोधपुर पहुंचे।  उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वे सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही यूनिफाइड कमांडर कांफ्रेंस में तीनों सेनाओं के कमांडरांे को संबोधित करंेगे। शौर्य दिवस के इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाध्यक्ष भी मौजूद थे। 

गौरतलब है कि 2 साल पहले आज ही के दिन यानी की 28 सितंबर 2016 को उरी सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया थी। इस कड़ी में गुरुवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो भी जारी किया था। इस 1 मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के बंकरों को तबाह कर दिया। इसका पहला वीडियो इस साल जून महीने में जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें -राम मंदिर मामले में कोर्ट का ‘सुप्रीम’ फैसला, बड़ी बैंच को नहीं सौपा जाएगा मामला, 29 अक्तूबर ...


इस कार्रवाई को मेजर रोहित सूरी के नेतृत्व में पैरा रेजिमेंट की चैथी और नौवीं बटालियन के 1 कर्नल, 5 मेजर, 2 कैप्टन, 1 सूबेदार, 2 नायब सूबेदार, 3 हवलदार, 1 लांस नायक और 4 पैराट्रूपर्स ने अंजाम दिया था। 28-29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने से पहले मेजर सूरी ने पूरे इलाके की रेकी की और जवानों को इंतजार करने को कहा। 

गौर करने वाली बात है कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान 7 आतंकी  ठिकानों को तबाह करने के साथ करीब 50 आतंकियों को मार गिराया था। नायब सूबेदार विजय कुमार को आतंकवादियों पर नजर बनाए रखने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से एक दिन पहले ही पीओके में भेज दिया गया था। वहीं भारत का सिर्फ एक कमांडो घायल हुआ जब लौटते वक्त उसका पांव लैंडमाइन पर पड़ गया था। अब वह कमांडो बिल्कुल ठीक है।

Todays Beets: