Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी का भाजपा सांसदों को निर्देश - संसदीय प्रक्रियाओं में शामिल रहें, कभी भी बुला सकता हूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी का भाजपा सांसदों को निर्देश - संसदीय प्रक्रियाओं में शामिल रहें, कभी भी बुला सकता हूं

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय प्रक्रियाओं के दौरान अनुपस्थित रहने वाले भाजपा सासंदों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए मंगलवार को कहा है कि भाजपा के सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। पीएम मोदी ने संसद में भाजपा सांसदों की गैरमौजूदगी से जुड़ी कुछ घटनाओं पर आपत्ति जताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। पीएम ने इस दौरान कहा कि संसद में हमारी जिम्मेदारियों में से एक है। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं आपको कभी भी बुला सकता हूं।

ये भी पढ़ें -यूपी में सरकार बनने से पहले हड़कंप, अफसर-बाबुओं को समय से दफ्तर पहुंचने का फरमान

अनंत कुमार ने रखा गैरमौजूदगी का मामला

बता दें कि मंत्री अनंत कुमार ने बैठक में पीएम मोदी के सामने संसद के दोनों ही सदनों में सांसदों की गैरमौजूदगी का मामला रखा। ऐसा ही एक मामला सोमवार को हुआ था जब भाजपा के कई सांसद संद में मौजूद नहीं थे। यह मुद्दा सामने आने पर पीएम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सांसदों से कहा कि किसी भी सांसद को संसद में आने के लिए कहने की कोई जरूरत नहीं है। यह हर सांसद की बुनियादी जिम्मेदारी है। 

ये भी पढ़ें - राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, आपस में मिलकर कोर्ट के बाहर सुलझाएं मामला

सेंट्रल हॉल में नहीं सदन के अंदर हो सांसद


इस दौरान पीएम ने कहा कि सांसद अनौपचारिक बातचीत के लिए जिस सेंट्रल हॉल में मौजूद होते हैं, वहां के बजाए सभी सांसद सदन के भीतर मौजूद होने चाहिए। मैं आपको कभी भी बुला सकता हूं। यूं तो पहले भी मोदी अपने सांसदों से संसद में मौजूद रहने की बात कह चुके हैं लेकिन इस बात मोदी ने सख्त लहजे में अपने सांसदों को निर्देश दे डाला है। 

ये भी पढ़ें - यौन शोषण की शिकायत करने वाली महिलाओं को मिलेगी 90 दिनों की पेड लीव, नियमावली में भी हुए बदलाव

Todays Beets: