Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया , पूछताछ और अफसरों के साथ बदसलूखी के आरोप में उठाया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया , पूछताछ और अफसरों के साथ बदसलूखी के आरोप में उठाया 

रामपुर । समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को बुधवार दोपहर यूपी पुलिस अपने साथ एक अज्ञात जगह पर ले गई है । यूपी पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में अवैध जमीन के साथ ही लाइब्रेरी में चोरी की किताबें रखने के मामले की जांच कर रही थी, जिसमें पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला आजम ने पुलिस वालों की कार्रवाई का विरोध किया । इतना ही नहीं सांसद पुत्र होने की धौंस दिखाते हुए पुलिस वालों के साथ हाथापाई तक की । इस सब के बाद पुलिस उन्हें सरकारी कामकाज में बांधा डालने के आरोप में हिरासत में अपने साथ ले गई है । हालांकि अब्दुल्ला आजम के खिलाफ पासपोर्ट में गलत जानकारी देने के भी आरोप हैं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी । बहरहाल, पुलिस अफसरों के साथ बदसलूखी करने और पासपोर्ट मामले को लेकर उन्हें अभी हिरासत में ले लिया गया है । 

विदित हो कि सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में 100 साल से भी पुरानी किताबें मिली थीं, जिन्हें दूसरी लाइब्रेरी से चोरी करके यहां लाया गया था । इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लाइब्रेरी के 4 कर्मचारियों को हिरासत में लिया था । इस सब के बाद बुधवार को एक बार फिर से पुलिस टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची । इस दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे । लेकिन अपने लोगों के साथ मिलकर वहां पहुंचे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने वहां पुलिस वालों को कार्यवाही करने से रोका । 

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला , कहा - राजीव गांधी को भी मिला था प्रचंड बहुमत , पर वह कठमुल्लों के आगे झुक गए'


इतना ही नहीं जब अफसरों ने उनसे सरकारी काम में बाधा न डालने की बात कही तो उन्होंने सांसद पुत्र की धौंस दिखाते हुए आला अधिकारियों से ही बदसलूखी करना शुरू कर दिया । इस दौरान  वह पुलिस वालों से उलझते नजर आए । ऐसी में पुलिस ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया और एक अज्ञात जगह ले गए हैं । हालांकि उनके खिलाफ पासपोर्ट में झूठी जानकारी देने के भी आरोप हैं। मिली जानकारी के अनुसार , उन्होंने पासपोर्ट में कुछ जानकारी झूठी होने की शिकायत दर्ज हुई हैं। 

फारुख अब्दुल्ला से ED कर रही पूछताछ , बढ़ सकती है मुश्किलें

विदित हो कि मंगलवार को भी प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था । उस  दौरान मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद की गई थी । मंगलवार को रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान द्वारा स्थापित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की।  आजम इस विश्वविद्यालय के प्रमुख ट्रस्टी हैं । पुलिस की एक टीम 10 गाड़ियों में मौलाना जौहर विवि पहुंची और सेंट्रल लाइब्रेरी की तलाशी शुरू कर दी ।  यहां से पुलिस ने कुछ किताबें बरामद कीं । कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोप है कि ये सभी किताबें मदरसा आलिया की लाइब्रेरी से चोरी की गई थीं। 

Todays Beets: